/newsnation/media/media_files/2024/11/05/fphgoy5ID3ryoqYLbFPY.jpg)
सपना चौधरी
सपना चौधरी हरियाणवी इंडस्ट्री की जान है. सपना के डांस मूव्स का हर कोई दिवाना है. सपना ने अपने डांस मूव्स से हर किसी को पागल बना रखा है. सपना लोगों के दिलों पर राज करती है. सपना का डांस देखते ही लोग बेखाबू हो जाते है. वहीं सपना चौधरी के वीडियो रोजाना सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है. वहीं इन दिनों सपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
सपना का वीडियो हुआ वायरल
हाल ही में सपना चौधरी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें सपना चौधरी स्टेज पर डांस कर रही है. वहीं पीछे से एक लड़का सपना चौधरी के प्राइवेट पार्ट को टच कर देता है. जिसके बाद वहां कुछ ऐसा होता है कि हर किसी के होश उड़ जाते है.
ये भी पढ़ें-पति के वियोग में शारदा सिन्हा की हुई ऐसी हालत, सुहाग को खोने के बाद से ही रहती थीं परेशान
सपना ने जड़े थप्पड़
वहीं उस लड़के की हरकत के बाद सपना चौधरी ने उस लड़के पर थप्पड़ जड़ दिए है. सपना ने वीडियो में लाल सूट पहना हुआ है. सपना ने उस लड़के की खूब पिटाई की.
'ठेके वाली गली में रे घर मेरे यार का' गाने पर लगाए ठुमके
वहीं सपना 'ठेके वाली गली में रे घर मेरे यार का' गाने पर ड़ांस कर रही थी. सपना की यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. वहीं आपको बता दें कि वीडियो 5 साल पहले की है. वहीं आपको बता दें कि वीडियो 5 साल पहले की है. वीडियो पर खूब सारे व्यूज आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें -रकुलप्रीत ने फैंस को पटाखे की जगह पैसा जलाने की दी सलाह, फिर सोशल मीडिया पर जो हुआ खुद ही देखे
ये भी पढ़ें -शबाना आजमी ने देवरानी संग बनाए संबंध! पति जावेद अख्तर के कहने पर उठाया ये बड़ा कदम