सुसाइड नहीं सुशांत सिंह राजपूत की हुई हत्या, ऑटोप्सी रिपोर्ट के साथ की गई छेड़छाड़ सुपरस्टार की एक्स ने सुलझाई मौत की गुत्थी

हाल ही में सलमान खान की एक्स-गर्लफ्रेंड सोमी अली ने एक शॉकिंग दावा किया है. जिससे हर कोई चौंक गया है. एक्ट्रेस ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या नहीं की थी.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
सुशांत सिंह राजपूत

सुशांत सिंह राजपूत

सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में बनी हुई है. एक्ट्रेस ने बहुत बड़ा दावा किया है.  सोमी अली का कहना है कि दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या नहीं की थी. उनका मर्डर हुआ था.  इससे पहले उन्होंने सलमान और ऐश्वर्या राय बच्चन के रिश्ते के बारे में भी हैरान करने वाले दावे किए थे. 

Advertisment

रिपोर्ट के साथ हुई छेड़छाड़ 

सोमी अली से आस्क मी एनीथिंग सेशन के दौरान पूछा गया कि आप सुशांत सिंह केस के बारे में क्या सोचती हैं? जैसे उन्हें बॉलीवुड में कॉर्नर किया गया वो दिल दुखाने वाला था. इस पर सोमी ने जवाब देते हुए कहा, 'उनकी हत्या की गई थी, लेकिन इसे आत्महत्या बता दिया गया. एम्स के डॉक्टर सुधीर गुप्ता से पूछिए, जिन्होंने उनकी अटॉप्सी रिपोर्ट बदली. पूछिए उन्होंने उनकी अटॉप्सी रिपोर्ट क्यों बदली?' 

pi7-tool-mixcollage-05-nov-2024-05-55-pm-7859-1730809597

सुशांत और बाकी एक्टर्स को इंसाफ मिलना चाहिए

सोमी ने आगे कहा- सुशांत, जिया खान और बाकी एक्टर्स को इंसाफ मिलना चाहिए. रविंद्र पाटिल के बारे में क्या ख्याल है. गूगल कर के देखों क्या हुआ था. सोमी अली ने बताया कि वो अपने बॉयफ्रेंड सलमान खान के 8 वन नाइट स्टैंड्स और ऐश नाम की लड़की के उनकी जिंदगी में आने से तंग आ गई थी. इसलिए सब छोड़ कर चली गई थीं. कॉन्स्टेबल रविंद्र पाटिल सलमान खान के हिट एंड रन केस में प्राइम विटनेस हुआ करते थे. जिया खान बॉलीवुड एक्ट्रेस थीं, जिन्होंने सुसाइड किया था.

क्या बोले थे डॉक्टर्स

क्या बोले थे एम्स के डॉक्टर्स? सुशांत सिंह राजपूत की मौत चार साल पहले हुई थी. सुशांत की मौत के चार महीने बाद एम्स मेडिकल बोर्ड ने सुशांत की मौत में हत्या की संभावना से इनकार किया था. उन्होंने इसे 'फांसी और आत्महत्या का मामला' बताया था. एम्स फॉरेंसिक मेडिकल बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर सुधीर गुप्ता ने कथित तौर पर ये भी कहा था कि सुशांत की बॉडी पर फांसी के अलावा और कोई निशान नहीं है.

ये भी पढ़ें- पति के वियोग में शारदा सिन्हा की हुई ऐसी हालत, सुहाग को खोने के बाद से ही रहती थीं परेशान

ये भी पढ़ें - शबाना आजमी ने देवरानी संग बनाए संबंध! पति जावेद अख्तर के कहने पर उठाया ये बड़ा कदम

riya and sushant singh rajput case somy ali salman khan breakup somy ali Actor Sushant Singh Rajput Somy Ali And Salman Khan Relationship Viral News Sushant Singh Rajput death of Sushant Singh Rajput funeral of Sushant Singh Rajput Rhea Chakraborty Sushant Singh Rajput
      
Advertisment