/newsnation/media/media_files/2025/06/25/sapna-chaudhary-pepsi-sharma-2025-06-25-14-56-27.jpg)
Sapna Chaudhary-Pepsi Sharma Photograph: (Social Media)
जब भी हरियाणवी डांसर और गाने की बात आती है, तो लोगों की जुबान पर सबसे पहले सपना चौधरी का नाम आता है. उन्होंने अपने डांस मूव्स से लोगों को अपना दीवाना बना रखा है. अपने डांस की वजह से वह पूरी दुनिया में फेमस है. सपना के वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. सपना के हॉट झटके से पूरा हरियाणा पागल है. सपना का डांस देखकर लोग अपना होश ही खो देते है. फिर वो चाहे नौजवान हो या फिर बूढ़ा हो. हर कोई सपना के डांस मूव्स का दीवाना है. वहीं सपना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी टाइम से वायरल हो रहा है. जिसमें वह हरियाणवी सिंगर के बाल पकड़ रही है.
सपना की फैन फॉलोइंग
सपना चौधरी दो बच्चों की मां हैं, लेकिन फैंस के लिए आज भी उनकी फैन फॉलोइंग उतनी ही है. सपना अपने लटके-झटके से लोगों को पागल कर देती है. उनका एक झटका फैंस की धड़कनें तेज कर देता है. सपना का डांस देखने के लिए फैंस सिर्फ पैसा ही नहीं टाइम भी लगाने के लिए तैयार है.
सपना ने की ये हरकत
दरअसल, सोशल मीडिया पर सपना चौधरी और पेप्सी शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जो कि 5 साल पहले की वीडियो है. जिसमें सपना और पेप्सी स्टेज पर गाना गा रहे होते है. इसी दौरान सपना पेप्सी के बाल पकड़ती है और उसे घसीट के लेकर आती है. इसके बाद वह उनके पीछे घुटने से भी मारती है और कहती हैं कि पहले गाना गा लो.
वीडियो पर आए इतने व्यूज
हालांकि दोनों को देखकर लग रहा है कि यह हंसी -मजाक वाली नोंक झोंक है. दोनों की नौक-झोंक देखकर फैंस काफी ज्यादा खुश हो रहे है और दोनों की ही खूब तारीफ कर रहे है. वहीं कुछ लोग पेप्सी की कुछ ज्यादा ही तारीफ करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के व्यूज की बात करें तो इस वीडियो पर 11M व्यूज आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें- 'हम दोनों कुछ महीने तक,' हार्दिक पांड्या संग अपने रिश्ते पर बोल्ड क्वीन ने कहीं ये बात
ये भी पढ़ें- 'बहुत पैसा लगा है', ‘सरदार जी 3’ के विवाद पर दिलजीत दोसांझ ने तोड़ी चुप्पी