पहली पत्नी से पूछकर की थी दोबारा शादी, अब दूसरी वाइफ से भी टूटा रिश्ता, 58 साल की उम्र में अकेला हो गया ये एक्टर

Actor Separation From Second Wife:. आज हम एक ऐसे ही एक्टर के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने दूसरी शादी करने के लिए अपनी पहली पत्नी से इजाजत ली थी.

Actor Separation From Second Wife:. आज हम एक ऐसे ही एक्टर के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने दूसरी शादी करने के लिए अपनी पहली पत्नी से इजाजत ली थी.

author-image
Sezal Thakur
New Update
sanjeev seth

Actor

Actor Separation From Second Wife: बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री में कई ऐसे कपल रहे हैं, जिनका रिश्ता एक समय काफी चर्चा में रहा. कुछ ने शादी की तो कुछ शादी से पहले ही अलग हो गए. वहीं, कई कपल ऐसे भी रहे जो शादी के बाद अलग हो गए. लेकिन उनके बीच अभी भी रिश्ते अच्छे हैं. आज हम एक ऐसे ही एक्टर के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिनका पहली पत्नी से तलाक हो गया था. हैरानी कि बात तो ये है कि इस एक्टर को जब दोबारा प्यार हुआ तो इसने दूसरी शादी करने से पहले अपनी पहली पत्नी से इजाजत ली थी. लेकिन अब इस एक्टर की दूसरी शादी भी टूट गई है. चलिए जानते हैं, कौन है ये एक्टर. 

Advertisment

दूसरी पत्नी से भी टूटा रिश्ता

दरअसल, ये एक्टर और कोई नहीं, 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में विश्वंभरनाथ माहेश्वरी का किरदार में नजर आए संजीव सेठ (Sanjeev Seth) हैं. जो अपनी दूसरी पत्नी लता सबरवाल (Lata Sabharwal) से शादी के 15 साल बाद अलग हो गए हैं. एक्ट्रेस लता ने इंस्टाग्राम में पोस्ट कर पति संजीव से अलग होने की जानकारी दी है. ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट में संजीव को लता से प्यार हुआ था. दोनों ने शादी का मन बना लिया था. लेकिन संजीव सेठ पहले से शादीशुदा थे और उन्होंने लता से कहा था कि वह अपनी पहली पत्नी और बच्चों से पूछेंगे तभी उनसे शादी कर पाएंगे.

पहली पत्नी से ली थी इजाजत

संजीव सेठ की पहली शादी रेशम टिपनिस से साल 1993 में हुई थी.  लेकिन दोनों का रिश्ता लंबा नहीं टिक सका और कपल ने साल 2004 में तलाक ले लिया था. दोनों के दो बच्चे भी है. हालांकि संजीव और रेशम के बीच का रिश्ता अच्छा था, वो तलाक के बाद भी बच्चों के लिए एक-दूसरे से मिला करते थे. जब संजीव को लता से प्यार हुआ तो उन्होंने रेशम से शादी की इजाजत ली थी. रेशम को एक्स पति की दूसरी शादी से कोई दिक्कत नहीं थी. बल्कि वह यह सुनकर खुश हुईं कि संजीव फिर से घर बसाने जा रहे हैं. इस बाद ही संजीव सेठ और लता सभरवाल की शादी हुई थी. हालांकि अब इनका रिश्ता भी खत्म हो गया है.

ये भी पढ़ें-  ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की फेमस जोड़ी हुई अलग, शादी के 15 साल बाद रिश्ते में आई दरार

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi lata sabharwal मनोरंजन न्यूज़ sanjeev seth lata sabharwal news resham tipnis
      
Advertisment