एक शर्त की वजह से Hema Malini से टूट गया था इस एक्टर का रिश्ता, फिर जिंदगी भर रहे कुंवारे

Hema Malini Birthday Special: आपको मालूम है इंडस्ट्री में एक ऐसे एक्टर भी थे जिन्होंने हेमा मालिनी के साथ शादी करनी तो चाही पर उनकी एक शर्त के मलाल ने उन्हें जिंदगी भर के लिए कुंवारा बना दिया था.

Hema Malini Birthday Special: आपको मालूम है इंडस्ट्री में एक ऐसे एक्टर भी थे जिन्होंने हेमा मालिनी के साथ शादी करनी तो चाही पर उनकी एक शर्त के मलाल ने उन्हें जिंदगी भर के लिए कुंवारा बना दिया था.

author-image
Uma Sharma
New Update
sanjeev kumar marriage with Hema Malini broke due to condition he remained bachelor for rest of life

Hema Malini Birthday Special

Hema Malini Birthday Special: बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी सबसे फेमस एक्ट्रेसेस में से एक हैं. इनके चर्चे सभी की जुबां पर रहते हैं. हालांकि उनके अफेयर की बातों में सबसे ज्यादा नाम बॉलीवुड के लीजेंडरी एक्टर धर्मेंद्र का लिया जाता है, जिनके साथ उनकी कहानी दो लफ्जों की नहीं, बल्कि एक पूरे अध्याय की तरह लिखी जाती है, लेकिन एक एक्टर ऐसे भी थे जिन्होंने हेमा के साथ शादी करनी तो चाही पर उनकी एक शर्त के मलाल ने उन्हें जिंदगी भर के लिए कुंवारा बना दिया था. तो चलिए आज हेमा मालिनी के 77वें बर्थडे पर हम आपको इस कहानी के बारे में डिटेल में बताते हैं.

Advertisment

हेमा मालिनी की अनसुनी कहानी

दरअसल, जिस एक्टर की बात हम कर रहे हैं वो कोई और नहीं, बल्कि दिवंगत एक्टर संजीव कुमार हैं. इन्होंने साल 1960 में फिल्म 'हम हिंदुस्तानी' से अपना एक्टिंग करियर स्टार्ट किया था और धीरे-धीरे उन्होंने कई बड़े एक्टर्स के साथ अभिनय करके दर्शकों के दिल में एक खास जगह हासिल कर ली थी. 

इसके बाद साल 1972 में फिल्म सीता और गीता के सेट पर पहली बार उनकी मुलाकात हेमा मालिनी से हुई थी इसके बाद दोनों एक दूसरे को काफी ज्यादा पसंद करने लग गए थे और कई सालों तक दोनों ने एक साथ प्यार के कई हसीं लम्हें भी गुजारे थे जिसका जिक्र हनिफ जावेरी और सुमंत बत्रा की एक प्रसिद्ध किताब 'एन एक्टर्स एक्टर' में काफी विस्तार से किया गया है. कुछ वक्त बाद दोनों ने एक दूसरे से शादी का फैसला कर लिया था जिसके लिए उन दोनों को अपने घरवालों से बात करनी थी.

एक शर्त ने अलग कर दिया था ये जोड़ा

शादी की बात को लेकर जब संजीव कुमार अपनी मां शांताबेन के पास गए थे तो उन्होंने इस रिश्ते के लिए तुरंत हां कह दी थी और हेमा के मां और पिता से बात करने के लिए मद्रास रवाना हो गई, किताब के अनुसार जब शांताबेन की मुलाकात हेमा के परिवार वालों से हुई थी तो वो इस शादी के लिए मान गए थे और शादी की डेट तुरंत फिक्स करवाना चाह रहे थे तब तक संजीव कुमार की मां ने उनके सामने एक शर्त रख दी जिसे हेमा के परिवार ने पूरी तरह से नकार दिया था.

शांताबेन ने ये शर्त रखी कि शादी के बाद हेमा मालिनी अपना एक्टिंग करियर छोड़ देंगी और परिवार संभालेंगी जिससे हेमा का परिवार एकदम सहमत नहीं था क्योंकि उनकी शर्त थी कि हेमा शादी के बाद भी बिना किसी रोक-टोक के अपना काम जारी रखें, इस पर दोनों परिवार सहमत नहीं हो पाए और आखिर में ये रिश्ता बनते-बनते रह गया था.

मरते दम तक नहीं की शादी

इसके बाद हेमा मालिनी की जिंदगी में धर्मेंद्र आए जिनकी कहानी आज भी फेमस है, दोनों एक दूसरे के प्यार में ऐसे पागल हुए कि आखिर में दोनों ने एक साथ शादी कर ली थी वहीं दूसरी ओर संजीव कुमार ने जिंदगी भर कुंवारे रहकर अपना जीवन जिया था और 47 की उम्र में इस महान एक्टर ने दुनिया को अलविदा कह दिया था.

ये भी पढ़ें: 'उसने बहुत गलतियां की हैं', गोविंदा ने सुनीता संग तलाक की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news Entertainment News in Hindi Hema Malini Sanjeev Kumar Hema Malini Affair Hema Malini Birthday Hema Malini Birthday Special
Advertisment