/newsnation/media/media_files/2025/10/16/govinda-breaks-silence-on-divorce-rumours-with-wife-sunita-ahuja-said-she-made-a-lot-of-mistakes-2025-10-16-12-09-09.jpg)
Govinda On Sunita Ahuja
Govinda On Sunita Ahuja: कुछ समय पहले बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के तलाक की अफवाहें जोरों पर थीं. कहा जा रहा था कि 38 साल तक साथ रहने के बाद ये जोड़ा अब अलग होने की कगार पर है. हालांकि, हाल ही में एक टॉक शो में गोविंदा ने इन सभी खबरों पर विराम लगाते हुए पहली बार अपनी शादी और रिश्ते को लेकर खुलकर बात की है. तो चलिए आपको डिटेल में बताते हैं एक्टर ने इसपर क्या कुछ कहा?
'सुनीता एक बच्ची जैसी हैं'
काजोल और ट्विंकल खन्ना के साथ उनके टॉक शो 'Too Much' में शिरकत करते हुए गोविंदा ने पत्नी सुनीता को लेकर कई निजी बातें साझा कीं. अपने खास अंदाज में उन्होंने सुनीता को एक 'ईमानदार बच्ची' कहा. गोविंदा ने कहा, 'वह खुद एक बच्ची हैं. मेरे बच्चे भी उन्हें उसी तरह संभालते हैं जैसे वो कोई बच्चा हों. लेकिन इतनी जिम्मेदारियों के बावजूद उन्होंने जिस तरह घर को संभाला, वो काबिले तारीफ है. वो जैसी हैं, वैसी ही बहुत प्यारी हैं. उनकी बातें कभी गलत नहीं होतीं, बस वो कुछ बातें बोल देती हैं जो शायद नहीं कहनी चाहिए.'
‘पुरुष घर चलाते हैं, लेकिन महिलाएं दुनिया चलाती हैं’
रिश्तों में संतुलन और महिलाओं की भूमिका को सराहते हुए गोविंदा ने कहा, 'पुरुष घर चलाते हैं, लेकिन महिलाएं पूरी दुनिया चलाती हैं. हम पुरुष हमेशा इस नजरिए से नहीं सोच पाते.' वहीं जब शो में पूछा गया कि क्या सुनीता अक्सर उनकी गलतियां निकालती हैं, तो गोविंदा ने बेबाकी से कहा, 'उसने भी बहुत गलतियां की हैं… और मैंने उसे और उसके पूरे परिवार को कई बार माफ किया है.'
उन्होंने आगे कहा, 'कभी-कभी, हम अपनी पत्नियों पर बहुत निर्भर हो जाते हैं, खासकर तब जब मां हमारे साथ नहीं होती. फिर पत्नी ही मां की तरह डांटती है, समझाती है. वो खुद नहीं समझ पातीं कि वो कितना बदल गई हैं, लेकिन हम समझते हैं.'
तलाक की अफवाहों पर विराम
इस साल की शुरुआत में ऐसी खबरें आई थीं कि सुनीता ने तलाक की अर्जी दी है, जिससे उनके रिश्ते को लेकर कयास तेज हो गए थे. लेकिन गणेश चतुर्थी के मौके पर दोनों ने साथ में त्योहार मनाकर इन सभी अफवाहों को खारिज कर दिया. सुनीता आहूजा ने भी साफ कहा था कि, 'गोविंदा हमेशा मेरे पति रहेंगे और कोई भी हमारे रिश्ते को नहीं तोड़ सकता.'
ये भी पढ़ें: 8 घंटे शिफ्ट डिमांड के बीच दीपिका पादुकोण ने उठाया ये कदम, इन 6 देशों में देंगी लोगों के सवालों के जवाब