/newsnation/media/media_files/2026/01/21/sanjay-leela-bhansali-going-to-represent-indian-cinema-in-republic-day-parade-2026-01-21-20-18-44.jpg)
Photograph: (Instagram)
Sanjay Leela Bhansali: इस साल 26 जनवरी को होने वाली रिपब्लिक डे परेड कुछ अलग और खास होने वाली है. वजह है इंडियन सिनेमा की एंट्री. पहली बार देश के सबसे बड़े राष्ट्रीय समारोह में फिल्मों को खास जगह दी जा रही है. सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने मशहूर फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली के साथ मिलकर एक खास झांकी तैयार की है जो कर्तव्य पथ पर नजर आएगी. ये सिर्फ एक झांकी नहीं बल्कि उस सिनेमा का जश्न है जिसने भारत को दुनिया भर में पहचान दिलाई है.
संजय लीला भंसाली करेंगे रिप्रेजेंट
अगर बात भंसाली की करें, तो उनका नाम आते ही बड़ा सेट, दमदार म्यूजिक और खूब सारा इमोशंस याद आते हैं. डायरेक्टर ने अपनी फिल्मों के जरिए भारतीय कहानियों को एक अलग हो ऊंचाई दी है. 'हम दिल दे चुके सनम' से लेकर 'देवदास', 'बाजीराव मस्तानी', और 'काठियावाड़ी' तक, हर फिल्म में उन्होंने परंपरा और मॉडर्न सोच का खूबसूरत मेल दिखाया है. ये वजह है कि डायरेक्टर इंडियन सिनेमा का प्रतिनिधि चुना गया है.
इंडियन सिनेमा का स्पेशल मोमेंट
रिपोर्ट के मुताबिक ने कहा, “ये पहली बार है जब इंडियन सिनेमा के सच्चे फ्लैग-बेयरर संजय लीला भंसाली रिपब्लिक डे परेड में भारतीय सिनेमा का प्रतिनिधित्व करेंगे. ये ऐतिहासिक सम्मान इंडियन सिनेमा के लिए एक स्पेशल मोमेंट है और इससे देशभर में एक मजबूत माहौल बनेगा. इस खास मौके के लिए संजय लीला भंसाली से बेहतर कोई प्रतिनिधि नहीं हो सकता.' ये मौके सिर्फ भंसाली के लिए नहीं, बल्कि पूरे इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के लिए गर्व की बात है. डायरेक्टर की फिल्मों ने इंटरनेशनल लेवल पर भी भारत का नाम रोशन किया है और ग्लोबल ऑडियंस भंसाली की फिल्म को खूब पसंद करती है.
ये भी पढ़ें: ये बॉलीवुड स्टार्स बनना चाहते थे फौजी, आज भी करते हैं आर्मी ना ज्वाइन करने का अफसोस
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us