/newsnation/media/media_files/2025/12/18/mandhira-kapur-on-sunjay-kapur-death-2025-12-18-13-21-11.jpg)
Mandhira Kapur On Sunjay Kapur Death
Mandhira Kapur On Sunjay Kapur Death: करिश्मा कपूर के एक्स पति और बिजनेसमैन संजय कपूर के निधन ने सभी को स्तब्ध कर दिया था. संजय कपूर का इसी साल जून में इंग्लैंड में निधन हुआ था. उनके जाने के बाद से कपूर परिवार गहरे सदमे में है, वहीं उनकी संपत्ति को लेकर विवाद भी लगातार बढ़ता जा रहा है. करीब 30 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति को लेकर कानूनी लड़ाई चल रही है. इस विवाद के केंद्र में संजय कपूर की तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव कपूर हैं. संजय की बहन मंधीरा कपूर पहले भी प्रिया पर कई आरोप लगा चुकी हैं और अब उन्होंने एक बार फिर गंभीर दावे किए हैं. तो चलिए सब कुछ आपको डिटेल में बताते हैं.
वसीयत को लेकर उठे सवाल
संजय कपूर के निधन के बाद रिपोर्ट्स सामने आई थीं कि उन्होंने अपनी पूरी संपत्ति अपनी तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव और उनके बच्चों के नाम कर दी है. कथित तौर पर उन्होंने अपनी मां, बहन और करिश्मा कपूर से हुए बच्चों के लिए कुछ भी नहीं छोड़ा. इसके बाद करिश्मा कपूर के बच्चों ने कोर्ट का रुख किया और संजय कपूर की वसीयत को फर्जी बताते हुए प्रिया कपूर के खिलाफ मामला दर्ज कराया.
मंधीरा कपूर के आरोप
एक विवादित पॉडकास्ट में मंधीरा कपूर ने कहा कि उन्हें यह विश्वास ही नहीं होता कि उनके भाई अपने बच्चों को अपनी जायदाद से पूरी तरह बाहर कर सकते हैं. उन्होंने कहा, “वो बच्चे उनकी जिंदगी का सबसे अहम हिस्सा थे. उनका बेटा उनका बेस्ट फ्रेंड था और बेटी उनका पहला प्यार. आप अपने बच्चों से ऊपर किसी को नहीं रखते. बच्चे आपके दिल और आत्मा होते हैं. ऐसा हो ही नहीं सकता कि वो अपने बच्चों से पहले अपनी तीसरी पत्नी को चुनें.”
मौत को लेकर भी जताया शक
मंधीरा कपूर ने संजय कपूर की मौत पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि मेरे भाई की मौत नेचुरल थी. किसी पति के जाने के बाद अगर अगली सुबह ऐसे फैसले लिए जाएं तो यह चौंकाने वाला है. मेरा भाई पूरी तरह हेल्दी था और मैं इस मामले की तह तक जाऊंगी.”
शादीशुदा जिंदगी पर भी सवाल
मंधीरा ने यह भी दावा किया कि संजय कपूर और प्रिया सचदेव के रिश्ते लंबे समय से ठीक नहीं चल रहे थे. उन्होंने कहा कि साल 2022 से ही दोनों के बीच मतभेद थे, जिसकी जानकारी परिवार और घर के स्टाफ को भी थी. उनके मुताबिक, “मैंने ये बातें सिर्फ अपनी मां से नहीं सुनीं, बल्कि घर में काम करने वाले लोगों से भी इसके बारे में पता चला.” फिलहाल संजय कपूर की संपत्ति और मौत से जुड़े ये मामले कोर्ट में विचाराधीन हैं और आने वाले समय में इस विवाद पर और खुलासे होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: ‘बिग बॉस 19’ की इस हसीना के साथ डायरेक्टर ने की थी गंदी हरकत, कास्टिंग काउच को लेकर किया बड़ा खुलासा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us