/newsnation/media/media_files/2025/12/18/malti-chahar-reveals-director-do-dirty-things-with-her-2025-12-18-12-24-51.jpg)
malti chahar
Malti Chahar Casting Couch: बिग बॉस 19 अब खत्म हो चूका है, लेकिन इसके बावजूद भी ये शो खूब चर्चा बटोर रहा है. वहीं शो के कंटेस्टेंट्स भी किसी न किसी वजह से सुर्खियां में छाए हुए हैं. इसी बीच ‘बिग बॉस 19’ में वाइल्डकार्ड एंट्री लेने वाली भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन और एक्ट्रेस मालती चाहर चर्चाओं में आ गई हैं. शो के दौरान उन्होंने दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया और लास्ट तक शो में बनी रहीं. अब एक बार फिर मालती चर्चा में हैं, जी हां, उन्होंने अपने करियर की शुरुआत और कास्टिंग काउच पर ऐसे खुलासे किए, जिन्हें सुनकर हर कोई हैरान हो रहा है.
कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी मालती
हाल ही में, मालती ने सिद्धार्थ कनन को दिए गए एक इंटरव्यू में फिल्म इंडस्ट्री में अपने अनुभवों के बारे में बात की. इस दौरान, उन्होंने खुलासा किया कि वह भी कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं. मालती ने बताया कि जब वह इंडस्ट्री में नई थीं, तो एक डायरेक्टर ने उनसे घिनौना व्यवहार किया.
डायरेक्टर ने की थी गंदी हरकत
मालती चाहर ने इंटरव्यू में बताया कि जब वह इंडस्ट्री में नई थी, तब एक डायरेक्टर, जो उनकी पिता के उम्र का था, उन्होंने उन्हें किस करने की कोशिश की थी. वह एक प्रोजेक्ट के सिलसिले में उस डायरेक्टर से बार-बार मिलती थीं, लेकिन एक दिन जब प्रोजेक्ट खत्म हुआ और वह उसे साइड हग देने के लिए गईं, तो डायरेक्टर ने उन्हें लिप किस करने की कोशिश की.
मालती ने इस घिनौनी घटना पर कहा, “मैं बहुत हैरान हो गई थी. मुझे समझ नहीं आया कि मेरे साथ क्या हो रहा था. मैंने उसे उसी समय रोक दिया और उसके बाद से कभी भी उससे नहीं मिली. वह डायरेक्टर मेरी उम्र का नहीं था, बल्कि मैं उसे अपने पिता के समान मानती थी.” मालती ने यह भी कहा कि इस घटना ने उन्हें यह सिखाया कि किसी को भी बाप के समान नहीं मानना चाहिए और हमेशा सावधान रहना चाहिए.
कास्टिंग काउच पर क्या बोलीं?
मालती ने कास्टिंग काउच के मुद्दे पर भी अपनी राय रखी. उन्होंने कहा, “इंडस्ट्री में यह बहुत आम हो चुका है. अगर आप कॉम्प्रोमाइज नहीं करेंगे, तो लुक टेस्ट पास करने के बाद भी आपको रिप्लेस कर दिया जाता है. मेरे साथ ऐसा कई बार हो चुका है. हालांकि, मुझे कभी भी किसी ने हद पार नहीं की, लेकिन लड़कियों के हाथ में बहुत कुछ होता है. आपको कभी भी किसी के सामने झुकना नहीं चाहिए.”
ये भी पढ़ें: 'जानवर इनसे बेहतर हैं', प्रभास की हीरोइन संग हुई बदसलूकी, भीड़ की हरकत देख भड़के फैंस
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us