/newsnation/media/media_files/2025/07/02/sanjay-kapoor-daughter-shanaya-kapoor-became-of-oops-moment-video-viral-2025-07-02-19-31-16.jpg)
Shanaya Kapoor Oops Moment Video: संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर अपनी डेब्यू फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. इस फिल्म में वो विक्रांत मैसी के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. इसी बीच सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो ऊप्स मोमेंट का शिकार होते-होते बचीं हैं. चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं.
स्टेज से उतरते वक्त टूटी ब्लाउज की डोरी
दरअसल, हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के लिए आयोजित एक इवेंट में शनाया कपूर ने शिरकत की, जहां वो पीले कलर की नेट साड़ी और मोतियों की डोरी से बना ऑफ-शोल्डर ब्लाउज पहने नजर आईं. इवेंट के दौरान एक ऐसा मौका आया जब शनाया ऊप्स मोमेंट का शिकार होते-होते बच गईं. स्टेज से नीचे उतरते समय उनके ब्लाउज की मोतियों की डोरी टूट गई. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि शनाया एक हाथ में माइक और दूसरे हाथ से अपने ब्लाउज की डोरी संभालती नजर आ रही हैं. वहीं स्थिति को समझते हुए उनकी टीम ने तुरंत उनकी मदद की.
ग्रेसफुल तरीके से संभाला मौका
ब्लाउज की टाइट फिटिंग की वजह से वो नीचे नहीं खिसका और शनाया किसी बड़ी असहज स्थिति से बच गईं. हालांकि, इस दौरान वह थोड़ी अनकंफर्टेबल दिखीं, लेकिन उन्होंने पूरे आत्मविश्वास और सहजता के साथ इस स्थिति को संभाला. वहीं इवेंट में शनाया के साथ उनके पिता संजय कपूर भी मौजूद थे. एक वीडियो में वह अपनी बेटी का हाथ थामे हुए नजर आए, जिसमें दोनों की शानदार बॉन्डिंग दिखाई दी.
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
आपको बता दें कि ‘आंखों की गुस्ताखियां’ 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म का निर्देशन संतोष सिंह ने किया है. शनाया की ये फिल्म उनके एक्टिंग करियर की शुरुआत है और इसमें उन्हें विक्रांत मैसी के साथ रोमांटिक लीड में देखा जाएगा.
ये भी पढ़ें: इस एक्टर ने गरीब बस ड्राइवर के साथ की लाखों रुपये की ठगी, अब पुलिस ने किया ऐसा हाल