/newsnation/media/media_files/2026/01/17/sanjay-kapoor-cheat-on-drishyam-actress-tabu-for-marrying-maheep-kapoor-love-story-began-with-a-one-2026-01-17-18-28-04.jpg)
Photograph: (Instagram)
Sanjay Kapoor-Tabu: बॉलीवुड एक्ट्रेस तबू दृश्यम 3 को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. इस बीच एक्ट्रेस का पुरानी लेकिन चौंकाने वाली कहानी सामने आ रही है. बहुत कम लोग जानते हैं कि अपने करियर की शुरुआत में संजय कपूर और तबू एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. दोनों की नजदीकियां फिल्म 'प्रेम' की शूटिंग के दौरान बढ़ीं और सेट पर ही ये रिश्ता शुरू और वहीं खत्म भी हो गया. वहीं ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में संजय ने बताया था कि, फिल्म रिलीज होने से पहले ही उनका रोमांस खत्म हो गया था. दूसरी ओर तबू ने भी एक बातचीत के दौरान कहा, 'जब संजय उनके साथ रिलेशनशिप में थे तब वे महीप कपूर संग भी इश्क फरमा रहे थे. ये बात अब रेडिट पर फिर से सामने आई है.
'मैं तबू के साथ रिलेशनशिप में था'
एक पुराने इंटरव्यू में खुद संजय कपूर ने कहा था कि, 'शुरुआत में मैं तबू के साथ रिलेशनशिप में था, लेकिन फिल्म 'प्रेम' के खत्म होते-होते हम एक दूसरे से बात करना बंद कर चुके थे. फिल्म तब रिलीज हुई जब मैं 31 साल का था और मैं मजाक में कहता था, मैं सबसे उम्रदराज न्यू कमर हूं.' आपको बता दें बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक तबू ने एक पुराने बातचीत में बताया था कि, 'जब वो और संजय साथ थे तब भी संजय कपूर महीप से मिल रहे थे.'
'वन नाइट स्टैंड का रिश्ता था'
जी हां, संजय कपूर ने महीप के लिए तबू को धोखा दिया था. महीप कपूर ने रौनक रजानी के शो में खुद अपनी और संजय कपूर की लव स्टोरी के बारे में बताया कि, हमारी कहानी काफी सिंपल थी. मैंने बस एक अनजान आदमी के साथ वन नाइट स्टैंड का रिश्ता था और मुझे बिलकुल अंदाजा नहीं था कि मेरी उसी से शादी हो जाएगी. मैं उसकी पार्टी में बिना बुलाए पहुंच गई थी, वहीं मेरी उससे मुलाकात हुई. मैं पूरी तरह नशे में थी. मैंने पूरे परिवार से मुलाकात की, सास-ससुर से भी. आप लोग मेरे परिवार को जानते हैं ना? अनिल, सुनीता, श्रीदेवी मैं पूरी तरह नशे में थी.’
'हम शादी कर रहे हैं'
महीप (Maheep Kapoor) ने आगे कहा, ‘फिर भी उन्होंने मुझे अपनाया और कहा, ‘वाह, क्या शानदार बहू है.’ उन्होंने मुझे खुले दिल से स्वीकार किया. हमारे यहां कोई शादी का प्रपोजल वगैरह नहीं था. उन्होंने कहा, ‘ठीक है, हम शादी कर रहे हैं.’ तो, टकीला के शॉट्स के बीच मैंने कहा, ‘ठीक है, कोई बात नहीं.’ बस इतना ही था.ट
ये भी पढ़ें: महिमा संग अपनी तीसरी शादी की अफवाहों पर Pawan Singh ने तोड़ी चुप्पी, बोले- कार्ड भी छप गए
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us