महिमा संग अपनी तीसरी शादी की अफवाहों पर Pawan Singh ने तोड़ी चुप्पी, बोले- कार्ड भी छप गए

Pawan Singh-Mahima Singh: इन दिनों सोशल मीडिया पर पवन सिंह की तीसरी शादी की खबरें खूब वायरल हो रही थीं. जिनमें एक्ट्रेस महिमा सिंह का नाम जोड़ा जा रहा था. इस बीच एक्टर ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में तीसरी शादी को लेकर खुलकर बात की है.

Pawan Singh-Mahima Singh: इन दिनों सोशल मीडिया पर पवन सिंह की तीसरी शादी की खबरें खूब वायरल हो रही थीं. जिनमें एक्ट्रेस महिमा सिंह का नाम जोड़ा जा रहा था. इस बीच एक्टर ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में तीसरी शादी को लेकर खुलकर बात की है.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Pawan Singh break silence onThird Marriage Controversy With Mahima Singh

Mahima Singh Photograph: (Instagram)

Pawan Singh On Third Marriage Controversy With Mahima Singh: भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह एक बार फिर  अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आ गए हैं. जी हां, जैसा कि हम सभी जानते हैं पवन सिंह कभी किसी बयान को लेकर,  तो कभी विवाद को लेकर और कभी रिश्तों को लेकर सुर्खियों बटोर लेते हैं. लेकिन इस बार एक्टर अपने निजी जीवन के वजह से चर्चाओं में हैं. दरअसल, पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर पवन सिंह की तीसरी शादी की खबरें खूब वायरल हो रही थीं. जिनमें एक्ट्रेस महिमा सिंह का नाम जोड़ा जा रहा था. ऐसे में अब एक्टर ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपनी तीसरी शादी को लेकर खुलकर बात की है. 

Advertisment

पावर स्टार ने इंटरव्यू में कहा 

हाल ही में पवन सिंह रिपब्लिक भारत के एक शो में पहुंचे थे. जहां पावर स्टार की जिंदगी से जुड़े कई सवाल पूछे गए. इसी दौरान एक्टर से पूछा गया कि उनके बर्थडे पार्टी का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वो महिमा सिंह (Mahima Singh) के काफी करीब नजर आए. वीडियो में केक कटिंग से लेकर हंसी-मजाक तक सब कुछ दिखा. जिसके बाद लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि शायद पवन सिंह तीसरी शादी करने जा रहे हैं. कुछ फैंस ने तो यहां तक कह दिया कि शादी की तैयारी पूरी हो चुकी है.

पवन सिंह के शादी के कार्ड तक छाप गए थे  

इन अफवाहों पर पवन सिंह (Pawan Singh) ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया. पावर स्टार ने कहा कि 5 जनवरी से पहले ही लोगों ने शादी के कार्ड तक छपवा दिए थे. किसी ने मुंबई को शादी की जगह बता दिया तो किसी ने तारीख भी तय कर दी. पवन सिंह ने साफ कहा कि ये सब सिर्फ अफवाहें हैं और इनका सच्चाई से कोई लेना देना नहीं है. एक्टर ने ये भी बताया कि उनके लाखों  चाहने वाले हैं जो प्यार में कभी-कभी कुछ ज्यादा ही सोच लेते हैं. एक्टर की इस बात के बाद उनकी तीसरी शादी को लेकर चल रही चर्चाओं पर अब विराम लग गया है.

ये भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव पर बयान देकर फंसी खुशी मुखर्जी, अब 100 करोड़ का मानहानि केस दर्ज, जानें कितनी है एक्ट्रेस की नेटवर्थ?

pawan singh Mahima Singh
Advertisment