/newsnation/media/media_files/2025/06/17/nAQs8tw8TL4kiGgTGakM.jpg)
सोशल मीडिया पर छाईं संजय दत्त की बेटी
Sanjay dutt daughter iqra: 90s के फेमस हीरो संजय दत्त (Sanjay Dutt) के गुड लुक्स और पर्सनालिटी का आज भी कोई जवाब नहीं हैं, इसलिए लड़कियां आज भी उन्हें देख उनपर फिदा हो जाती हैं. हालांकि इस वक्त संजय नहीं बल्कि उनकी 15 साल की बेटी इकरा अपने लुक्स की वजह से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. सामने आई तस्वीरों में इकरा ने ने केवल अपनी हाइट से बल्कि अपने लुक से भी हर किसी को चौंका दिया है.
संजय की बेटी को देख फैंस हुए हैरान
दरअसल, संजय दत्त हाल ही में अपनी बेटी के साथ अरबपति सुनील वासवानी की बेटी सरीना वासवानी की शादी में पहुंचे थे. इस दौरान बॉलीवुड के फेमस सिंगर सोनू निगम भी वहां मौजूद थे. उन्होंने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर इस दौरान की कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें संजय अपनी खूबसूरत बेटी इकरा के साथ बैठे नजर आ रहे हैं. हालांकि, इन तस्वीरों में इकरा को देखकर सभी दंग रह गए. किसी को भी यकीन नहीं हो रहा है कि वो अब इतनी बड़ी हो गई हैं.
15 साल की इकरा दिखने लगी है इतनी बड़ी
सोनू निगम द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि 15 साल की इकरा गुलाबी रंग के लहंगे में अपने पिता संजय के बगल में बैठी हुई नजर आ रही हैं. इस दौरान इकरा के चेहरे पर हल्का मेकअप लगा हुआ भी दिख रहा है. वहीं खुले बालों में इकरा ने अपने लुक को पूरा किया है. ऐसे में इकरा के इस लुक को देख एक बार तो उन्हें पहचानना भी मुश्किल है. फैंस को यकीन नहीं हो रहा कि वह अब इतनी बड़ी हो गई हैं.इकरा की इन तस्वीरों को देख एक यूजर ने लिखा- 'क्या ये इकरा नहीं है? वो बड़ी हो गई है.' एक ने लिखा, 'गुलाबी ड्रेस में इकरा बहुत खूबसूरत दिख रही है.' इसी तरह से तमाम फैंस इकरा की इन तस्वीरों पर रिएक्ट करते हुए नजर आ रहे हैं.
दादी पर गई हैं संजय की बेटी
वहीं इकरा की हाइट के अलावा लोगों का ध्यान उनकी खूबसूरती ने भी खींचा है. लोग इकरा को हूबहू अपनी दादी यानी कि नरगिस की तरह बता रहे हैं. इन तस्वीरों में झील सी नीली आंखें और खुले बालों में वाकई इकरा बेहद खबूसूरत दिख रही है. इकरा के नैन नक्श बिलकुल अपनी दादी की तरह ही हैं. यही वजह है कि लोग इकरा को काफी पसंद भी करते हैं.