Advertisment

संजय दत्त ने ऐश्वर्या राय को दी वॉर्निंग, एक्ट्रेस की बेमिसाल खूबसूरती देख कहा- 'यहां मत आना वरना...'

Sanjay dutt warned aishwarya: आज हम आपको बाॅलीवुड से जुड़ा एक ऐसा किस्सा बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में शायद आप नहीं जानते होंगे. ये किस्साऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) से जुड़ा हुआ है.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
sanjay dutt aishwarya rai

ऐश्वर्या राय को संजय दत्त ने दी ये वॉर्निंग

Advertisment

Sanjay dutt warned aishwarya: बॉलीवुड के कुछ ऐसे किस्से हैं, जिन्हें काफी कम लोग ही जानते हैं. उन्हीं में से एक ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) से जुड़ा हुआ है. संजय दत्त और ऐश्वर्या रॉय दोनों ही बॉलीवुड के मशहूर स्टार्स में से एक हैं.  दोनों ने 'शब्द', 'हम किसी से कम नहीं' जैसी कई फिल्मों में साथ में काम किया है. बड़े पर्दे पर दोनों की केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद भी किया. 

ऐश्वर्या की खूबसूरती देख फिदा हो गए थे संजय

बता दें कि 80 और 90 के दशक में संजय दत्त की इमेज कैसानोवा की थी. हालांकि उस दौरान ऐश्वर्या राय सिर्फ एक मॉडल थीं. दोनों की पहली मुलाकात  1993 में एक मैगजीन फोटोशूट के लिए हुई थी. इस दौरान ऐश्वर्या राय की खूबसूरती देख संजय दत्त उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए थे. एक इंटरव्यू में संजय दत्त ने ऐश्वर्या राय संग अपनी पहली मुलाकात के बारे में बात भी की थी..

पहली मुलाकात में ही दे दी ये वॉर्निंग

संजय दत्त ने इंटरव्यू में बताया कि जब उन्होंने ऐश्वर्या राय को देखा था तो पूछा था कि ये खूबसूरत लड़की कौन है? इसी दौरान संजय ने बताया कि वह जब ऐश्वर्या राय से पहली बार मिले थे तो उन्होंने ऐश को वॉर्निंग दी थी. संजय ने ऐश को सलाह देते हुए कहा था कि वह अपने माॅडलिंग करियर को ही आगे बढ़ाए और फिल्म इंडस्ट्री से दूर रहें. 

MixCollage-11-Dec-2024-04-08-PM-498

ऐश्वर्या राय को लेकर कही थी ये बात

रिपोर्ट्स की मानें तो ऐश्वर्या राय की मासूमियत ने संजय दत्त का दिल जीत लिया था. ऐसे में उन्होंने उसी को देखते हुए ऐश्वर्या राय को वॉर्निंग  देते हुए कहा कि वह फिल्मी दुनिया से दूर रहे क्योंकि ये फील्ड उन्हें बदल देगी. संजय दत्त का कहना था कि, 'जब आप इस ग्लैमर इंडस्ट्री में आते हैं, तो यह आपको बदलना शुरू कर देता है, आपको परिपक्व बनाता है वह मासूमियत खो जाती है. अभी चेहरे पर जो खूबसूरती है वह गायब हो जाएगी.

ऐश्वर्या ने संजय दत्त की मानी थी बात

रिपोर्ट्स की मानें तो ऐश्वर्या ने संजय दत्त की बातों पर सहमति भी जताई थी.ऐश्वर्या ने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था कि जब उन्हें फिल्मों के ऑफर आ रहे थे तो वह तब तक एक्सेप्ट नहीं कर नही थीं, जबतक कोई अच्छे रोल न मिले. इसके बाद ऐश ने 1997 में फिल्म और प्यार हो गया से बाॅलीवुड में डेब्यू किया. आज वो अपनी खूबसूरती के अलावा अपनी शानदार एक्टिंग के लिए भी दुनिया भर में मशहूर हैं.

ये भी पढ़ें- Dilip Kumar को बेऔलाद होने का ताउम्र सताता रहा गम, बच्चे की चाहत में सायरा को दिया था इस तरह से धोखा

Entertainment News in Hindi Sanjay Dutt Bollywood News latest-news Aishwarya Rai हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें एंटरटेनमेंट न्यूज bollywood gossip sanjay dutt aishwarya rai
Advertisment
Advertisment
Advertisment