Sanjay dutt warned aishwarya: बॉलीवुड के कुछ ऐसे किस्से हैं, जिन्हें काफी कम लोग ही जानते हैं. उन्हीं में से एक ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) से जुड़ा हुआ है. संजय दत्त और ऐश्वर्या रॉय दोनों ही बॉलीवुड के मशहूर स्टार्स में से एक हैं. दोनों ने 'शब्द', 'हम किसी से कम नहीं' जैसी कई फिल्मों में साथ में काम किया है. बड़े पर्दे पर दोनों की केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद भी किया.
ऐश्वर्या की खूबसूरती देख फिदा हो गए थे संजय
बता दें कि 80 और 90 के दशक में संजय दत्त की इमेज कैसानोवा की थी. हालांकि उस दौरान ऐश्वर्या राय सिर्फ एक मॉडल थीं. दोनों की पहली मुलाकात 1993 में एक मैगजीन फोटोशूट के लिए हुई थी. इस दौरान ऐश्वर्या राय की खूबसूरती देख संजय दत्त उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए थे. एक इंटरव्यू में संजय दत्त ने ऐश्वर्या राय संग अपनी पहली मुलाकात के बारे में बात भी की थी..
पहली मुलाकात में ही दे दी ये वॉर्निंग
संजय दत्त ने इंटरव्यू में बताया कि जब उन्होंने ऐश्वर्या राय को देखा था तो पूछा था कि ये खूबसूरत लड़की कौन है? इसी दौरान संजय ने बताया कि वह जब ऐश्वर्या राय से पहली बार मिले थे तो उन्होंने ऐश को वॉर्निंग दी थी. संजय ने ऐश को सलाह देते हुए कहा था कि वह अपने माॅडलिंग करियर को ही आगे बढ़ाए और फिल्म इंडस्ट्री से दूर रहें.
/newsnation/media/media_files/2024/12/11/gGZSokEiUTltXbcOfGgI.jpg)
ऐश्वर्या राय को लेकर कही थी ये बात
रिपोर्ट्स की मानें तो ऐश्वर्या राय की मासूमियत ने संजय दत्त का दिल जीत लिया था. ऐसे में उन्होंने उसी को देखते हुए ऐश्वर्या राय को वॉर्निंग देते हुए कहा कि वह फिल्मी दुनिया से दूर रहे क्योंकि ये फील्ड उन्हें बदल देगी. संजय दत्त का कहना था कि, 'जब आप इस ग्लैमर इंडस्ट्री में आते हैं, तो यह आपको बदलना शुरू कर देता है, आपको परिपक्व बनाता है वह मासूमियत खो जाती है. अभी चेहरे पर जो खूबसूरती है वह गायब हो जाएगी.
ऐश्वर्या ने संजय दत्त की मानी थी बात
रिपोर्ट्स की मानें तो ऐश्वर्या ने संजय दत्त की बातों पर सहमति भी जताई थी.ऐश्वर्या ने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था कि जब उन्हें फिल्मों के ऑफर आ रहे थे तो वह तब तक एक्सेप्ट नहीं कर नही थीं, जबतक कोई अच्छे रोल न मिले. इसके बाद ऐश ने 1997 में फिल्म और प्यार हो गया से बाॅलीवुड में डेब्यू किया. आज वो अपनी खूबसूरती के अलावा अपनी शानदार एक्टिंग के लिए भी दुनिया भर में मशहूर हैं.
ये भी पढ़ें- Dilip Kumar को बेऔलाद होने का ताउम्र सताता रहा गम, बच्चे की चाहत में सायरा को दिया था इस तरह से धोखा