बेऔलाद होने का Dilip Kumar को ताउम्र सताता रहा गम, बच्चे की चाहत में सायरा को दिया था धोखा

Dilip Kumar-Saira Banu story: दिवंगत एक्टर दिलीप कुमार का जन्म 11 दिसंबर 1922 में पेशावर में हुआ था. दिलीप कुमार अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहे. सायरा बानो संग उनकी लव स्टोरी के किस्से आज भी मशहूर है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बच्चे कि चाहत में दिलीप ने उन्हें धोखा दे दिया था?

Dilip Kumar-Saira Banu story: दिवंगत एक्टर दिलीप कुमार का जन्म 11 दिसंबर 1922 में पेशावर में हुआ था. दिलीप कुमार अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहे. सायरा बानो संग उनकी लव स्टोरी के किस्से आज भी मशहूर है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बच्चे कि चाहत में दिलीप ने उन्हें धोखा दे दिया था?

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project (30)ewg

दिलीप साहब ने बच्चे की चाहत में सायरा को दिया था धोखा

Dilip Kumar-Saira Banu story: दिलीप साहब भले ही अब हमारे बीच नहीं रहे हैं लेकिन उनसे जुड़े किस्से अक्सर खबरों में छाए रहते हैं. दिलीप कुमार अपनी अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहे हैं. सायरा बानो संग उनकी लव स्टोरी के किस्से आज भी मशहूर है. शादी के वक्त दोनों की उम्र में लगभग 22 सालों का फासला था. शादी के वक़्त दिलीप साहब की उम्र 44 साल और सायरा बानो की उम्र सिर्फ 22 साल थी. इसके बावजूद दोनों की जोड़ी ताउम्र बनी रही. लेकिन इसके बावजूद अभिनेता से बड़ी गलती हो गई थी और उसका उन्हें पछतावा भी था.

Advertisment

एक्सीडेंट ने तोड़ा मां बनने का सपना

दरअसल, सायरा बानो से शादी करने के बाद दिलीप कुमार को ताउम्र बेऔलाद होने का गम सताता रहा. ऐसे में बच्चे की चाहत में उन्होंने सायरा के होते हुए गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी.दरअसल, ये बात 1972 की है जब सायरा बानो लगभग 6-7 महीने की प्रेग्नेंट थीं. एक दिन फिल्म की शूटिंग के बाद घर लौट रही थीं कि रास्ते में एक्सीडेंट हो गया. उस हादसे में सायरा का मिसकैरेज हुआ और डाक्टर्स ने बताया कि वो अब कभी मां नहीं बन सकतीं.

बच्चे की चाहत में दिलीप ने दिया सायरा को धोखा

वहीं सायरा के साथ शादी किए जब दिलीप कुमार को 16 साल हो गए थे तब उन्होंने अपनी पत्नी को धोखा देकर आसमां रहमान से दूसरी शादी कर ली. वह एक मैच खेलने हैदराबाद गए थे और वहीं उनकी मुलाकात आसमां से हुई थी, वह 3 बच्चों की तलाकशुदा मां थीं. बताया जाता है कि शादी के 16 साल बाद भी जब सायरा मां नहीं बनीं तब दिलीप कुमार के परिवार ने उनपर दूसरी शादी का दबाव बनाना शुरू कर दिया था. दिलीप ने अपनी बेहनों के कहने पर आसमां के साथ दूसरी शादी की थी, लेकिन सायरा को कानों कान इसकी खबर नहीं थी.लेकिन सायरा को धोखा देकर दिलीप चैन से नहीं रह पा रहे थे. ऐेसे में उन्होंने जैसे-तैसे दो साल इस शादी को चलाने के बाद अपना रिश्ता दूसरी पत्नी से खत्म कर दिया था.

ये भी पढ़ें- हिंदू से मुस्लिम बना था ये एक्टर, जेल में काटी थीं रातें, पिता की मार से बचने के लिए किया ये काम

Entertainment News in Hindi dilip-kumar हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें एंटरटेनमेंट न्यूज Saira Banu सायरा बानो Dilip Kumar Saira Banu दिलीप कुमार-सायरा बानो Actor Dilip kumar dilip saira marriage dilip saira love story
      
Advertisment