एक तरफ बेटी है नाराज? तो दूसरी तरफ संजय दत्त ने दिखाया टशन, खरीदी करोड़ों की कार

Sanjay Dutt: संजय दत्त ने गणेश चतुर्थी के मौके पर नई लग्जरी कार खरीदी है. दूसरी तरफ एक्टर की बेटी त्रिशाला का क्रिप्टिक पोस्ट चर्चा में बना हुआ है.

Sanjay Dutt: संजय दत्त ने गणेश चतुर्थी के मौके पर नई लग्जरी कार खरीदी है. दूसरी तरफ एक्टर की बेटी त्रिशाला का क्रिप्टिक पोस्ट चर्चा में बना हुआ है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Trishala Dutt-Sanjay Dutt

Trishala Dutt-Sanjay Dutt Photograph: (Instagram)

Sanjay Dutt Buy New Car: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त सालों से अपनी एक्टिंग से लोगों का मनोरंजन करते आ रहे हैं. कभी अपनी फिल्में तो कभी पर्सनल लाइफ को लेकर संजय चर्चा में बने रहते हैं. इन दिनों एक्टर अपनी बड़ी बेटी त्रिशाला दत्त (Trishala Dutt) की वजह से सुर्खियों में हैं. कहा जा रहा है कि त्रिशाला एक्टर से नाराज हैं. इन सबके बीच अब गणशे चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के मौके पर संजय ने करोड़ों की नई लग्जरी कार खरीदी है.  जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

संजय ने खरीदी कौन सी कार? 

Advertisment

संजय दत्त की गाड़ियों की लिस्ट में एक और कार शामिल हो गई है. एक्टर ने गणपति उत्सव के मौके पर नई लग्जरी मर्सिडीज मेबैक GLS600 (Mercedes-Maybach) खरीदी है. जिसकी कीमत करीब 3.71 करोड़ बताई जा रही है. संजय की कार की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जो बेहद ही शानदार लग रही है. कार के साथ संजय दत्त की तस्वीर भी वायरल हो रही है, जिसमें वो सफेद शर्ट और ब्राउन कार्गो पैंट में कैज़ुअल लुक में नजर आ रहे हैं. 

संजय दत्त का कार कलेक्शन

बता दें, संजय दत्त ने अचानक से कार लेने का प्लान नहीं बनाया, बल्कि कुछ दिन पहले उन्होंने मर्सिडीज लेने की ख्वाहिश जताई थी. संजय ने कुछ महीने पहले एक इंटरव्यू में इच्छा जाहिर किया  था कि वह मर्सिडीज बेंज से कुछ गाड़ियां खरीदेंगे और अपने गैराज कलेक्शन को अपग्रेड करेंगे. जो अब पूरा हो गया है. एक्टर के कार कलेक्शन (Sanjay Dutt Car Collection) में रॉल्स रोयस घोस्ट, लैंड रोवर रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी औक ऑडी R8 जैसे नाम शामिल हैं. इसके अलावा संजू बाबा के पास डुकाटी मल्टीस्ट्राडा और हर्ले डेविडसन जैसी महंगी बाइक भी हैं.

संजय से बेटी हैं नाराज?

Trishala Dutt
Trishala Dutt Post Photograph: (Instagram)

एक तरफ जहां संजय ने नई कार खरीदी है तो वहीं, उनकी बड़ी बेटी का पोस्ट सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. जिसे देखकर लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि शायद त्रिशाला अपने पिता से नाराज हैं. त्रिशाल ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें लिखा था- 'हर वो इंसान जिससे आपका खून का रिश्ता हो, आपकी जिंदगी में जगह पाने का हकदार नहीं है. कभी-कभी, हमारे जानने वाले सबसे थकाने वाले, अमान्य और नकारात्मक लोग ही 'परिवार' कहलाते हैं.' हालांकि अभी तक संजय का इस पोस्ट में कोई बयान सामने नहीं आया है.

ये भी पढ़ें- 'परिवार का मतलब ये नहीं कि वो आपको नीचा दिखाएं', क्या संजय दत्त से नाराज हैं बेटी त्रिशाला दत्त? पोस्ट शेयर कर कही ये बात

Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Trishala Dutt Cryptic Post Sanjay Dutt Daughter Trishala Dutt Trishala Dutt sanjay dutt new car Sanjay Dutt
Advertisment