/newsnation/media/media_files/2025/11/05/sania-mirza-reveals-she-did-not-receive-star-treatment-in-her-house-2025-11-05-18-23-54.jpg)
Sania Mirza News
Sania Mirza News: टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने हाल ही में अपने नए टॉक शो 'सर्विंग इट अप विद सानिया' का प्रमोशन किया, जिसमें शो की पहली गेस्ट फिल्म डायरेक्टर फराह खान थीं. प्रमोशन के दौरान, सानिया ने अपनी जिंदगी के कुछ दिलचस्प पहलुओं पर बात की. खासकर इस बात पर कि कैसे घर पर उन्हें कभी भी स्टार ट्रीटमेंट नहीं मिला और इसके कारण वह हमेशा ग्राउंडेड रहती हैं. तो चलिए हम आपको भी बताते हैं कि इसके बारे में उन्होंने क्या कुछ कहा?
'बाहर सानिया मिर्जा हो सकती हूं, लेकिन घर पर नहीं'
सानिया ने बताया कि जब भी वो घर जाती थीं, चाहे वो जीतकर आती थीं या हारकर, उन्हें हमेशा घर की बेटी की तरह ही ट्रीट किया जाता था. उन्होंने कहा, 'मुझे कभी भी सानिया मिर्जा की तरह ट्रीट नहीं किया गया. आज तक ऐसा नहीं हुआ कि घर में रेड कार्पेट बिछा हो, और ऐसा भी नहीं है कि मैं पेरेंट्स के घर गई हूं और वहां मुझे एक सुपरस्टार की तरह ट्रीट किया जाता हो.'
सानिया ने आगे बताया कि उन्हें यह सब इसलिए नहीं मिलता क्योंकि उनके परिवार वाले हमेशा ये सुनिश्चित करते हैं कि वो रियलिटी में रहें. उन्होंने कहा, 'मुझे हमेशा इस बात का एहसास दिलाया जाता था कि मैं बाहर सानिया मिर्जा हो सकती हूं, लेकिन घर पर मैं सिर्फ अपनी मां-बाप की बेटी हूं.'
'घर 12 बजे से पहले पहुंचना पड़ता था'
सानिया ने एक और दिलचस्प किस्सा साझा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि जब वह फेमस हो गईं और खुद पैसे कमाने लगीं, तब भी उन्हें रात में घर 12 बजे से पहले पहुंचना पड़ता था. सानिया ने कहा, 'इसका मतलब ये नहीं था कि मेरे पेरेंट्स को मुझ पर विश्वास नहीं था, बल्कि ये सब सिर्फ मेरी सेफ्टी के लिए था. अगर मैं नाइट क्लब में भी होती थी तो मुझे 12 बजे के बाद घर लौटने से पहले कॉल करके बताना पड़ता था. यह घर में एक मजेदार जोक बन चुका था. मुझे खुद से पूछना पड़ता था, 'क्या मैं एक घंटे बाद आ सकती हूं?' और मेरी मां तब तक जागती रहती थीं.'
ये भी पढ़ें: बबीता जी के रोल के लिए मुनमुन दत्ता नहीं थी पहली पसंद, भिड़े ने बताई चौंकाने वाली बात
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us