सलमान खान संग शादी के छप गए थे कार्ड, फिर क्यों टूटा रिश्ता, सालों बाद एक्ट्रेस ने बताया

Actress on Wedding with Salman Khan: सलमान की इस एक्स-गर्लफ्रेंड ने सरेआम इस बात का खुलासा किया है कि उनके और एक्टर के शादी के कार्ड छप गए थे. चलिए जानते हैं कौन हैं ये एक्ट्रेस...

Actress on Wedding with Salman Khan: सलमान की इस एक्स-गर्लफ्रेंड ने सरेआम इस बात का खुलासा किया है कि उनके और एक्टर के शादी के कार्ड छप गए थे. चलिए जानते हैं कौन हैं ये एक्ट्रेस...

author-image
Sezal Thakur
New Update
salman sangeeta

Salman Khan

Actress on Wedding with Salman Khan: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया और एक अलग ही पहचान बनाई है. भाईजान अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने लुक्स और चार्म के लिए भी फेमस हैं. फैंस ही नहीं, सलमान खान की तो कई बॉलीवुड हसीनाएं भी दीवानी थी. एक्टर ने कई एक्ट्रेसेस को डेट किया है, बावजूद इसके वो आज तक कुंवारे हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि एक एक्ट्रेस के साथ सलमान की शादी के कार्ड तक छप गए थे. लेकिन फिर अचानक रिश्ता टूट गया. अब हाल ही में  सलमान की इस एक्स-गर्लफ्रेंड ने सरेआम इस बात का खुलासा किया है. चलिए जानते हैं कौन हैं ये एक्ट्रेस...

कौन हैं ये एक्ट्रेस

Advertisment

हम सलमान खान (Salman Khan) की जिस एक्स-गर्लफ्रेंड की बात कर रहे हैं, वो और कोई नहीं संगीता बिजलानी (Sangeeta Bijlani) हैं. संगीता हाल ही में सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' में नजर आई. इस दौरान शो की एक कंटेस्टेंट ने एक्ट्रेस से सलमान खान को लेकर सवाल किया. उन्होंने पूछा- 'हमने सुना है कि सलमान सर के साथ आपनी शादी के कार्ड छप चुके थे.' ये सवाल सुनते ही एक्ट्रेस हैरान रह गईं वहीं, वहां मौजूद शो के जज श्रेया घोषाल, विशाल ददला समेत कंटेस्टेंट भी सब दंग रह गए. लेकिन संगीता ने बेझिझक इस सवाल का जवाब दिया.

संगीत ने दिया ऐसा रिएक्शन 

सलमान खान संग शादी के कार्ड छपने के सवाल को सुनीता ने कंफर्म किया. एक्ट्रेस ने कहा- 'हां, वो झूठ तो नहीं है.'  इसके बाद एक्ट्रेसे से पूछा जाता है कि फिर क्या हुआ. लेकिन एक्ट्रेस क्या जवाब देंगी ये तो जब एपिसोड टेलिकास्ट होगा तब ही पता चलेगा. बता दें, 1986 में सलमान और संगीता की अफेयर की खबरें आती थी, दोनों 1994 में शादी भी करने वाले थे और कार्ड भी छप गए थे. लेकिन फिर अचानक ये रिश्ता टूट गया. कहा जाता है कि सोमी अली से सलमान के अफेयर के चलते ये रिश्ता टूट गया था.

salman s

ये भी पढ़ें- गोविंदा की बेटी ने महिलाओं के दर्द का उड़ाया मजाक, भड़के लोग, कहा- 'झूठी खबरें फैलाना...'

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Salman Khan latest news in Hindi Sangeeta Bijlani sangeeta bijlani wedding Salman Khan Sangeeta Bijlani marriage
Advertisment