गोविंदा की बेटी ने महिलाओं के दर्द का उड़ाया मजाक, भड़के लोग

Govinda Daughter Tina Ahuja: गोविंदा की बेटी टीना आहूजा ने हाल ही में महिलाओं के दर्द का मजाक बनाया, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है.

Govinda Daughter Tina Ahuja: गोविंदा की बेटी टीना आहूजा ने हाल ही में महिलाओं के दर्द का मजाक बनाया, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Tina

Govinda Daughter Tina Ahuja

Govinda Daughter Tina Ahuja: गोविंदा की बेटी टीना आहूजा भले ही फिल्मी दुनिया से दूर हैं, लेकिन ग्लैमर के मामले में किसी भी बॉलीवुड एक्ट्रेस को टक्कर देने का दम रखती हैं. टीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है और अपनी फोटोज शेयर करती रहती है. अब हाल ही में अपमी मां सुनीता के साथ टीना ने एक पॉडकास्ट में महिलाओं के दर्द का मजाक बनाया, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है. चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

Advertisment

क्या बोली गोविंदा की बेटी 

हाल ही में टीना आहूजा ने 'हॉटरफ्लाई' संग बातचीत में पीरियड्स में होने वाले दर्द (Tina Ahuja on Periods Pain) को फेक बताया. उन्होंने कहा कि उन्हें कभी भी दर्द नहीं हुआ. टीना ने कहा- ''मैं ज्यादातर समय चंडीगढ़ में रही हूं और मैंने सिर्फ बॉम्बे की लड़कियों को क्रैम्प्स के बारे में बात करते सुना है. समस्या का आधा हिस्सा इन मंडलियों से आता है जो समस्या के बारे में बात करते हैं और कभी-कभी जिन लोगों को ऐंठन नहीं होती है, वो भी मनोवैज्ञानिक रूप से इसे महसूस करना शुरू कर देते हैं. पंजाब और अन्य छोटे शहरों में बहुत सी महिलाओं को पता ही नहीं चलता कि उन्हें कब पीरियड्स आए.'

Peeiod pain is not real guys! Trust Govinda's wife and daughter
byu/illuminaunty inBollyBlindsNGossip

यूजर्स कर रहे ट्रोल

वहीं, अब टीना की ये वीडियो  रेडिट पर कैप्शन के साथ शेयर की गई है. जिसमें यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. एक ने लिखा- 'मैंने अपनी करीबी महिलाओं को इस हालत का सामना करते देखा है, मुझे लगता है कि यह हर महिला के लिए अलग हो सकता है, लेकिन इसे पूरी तरह से खारिज करना गलत है.' दूसरे ने लिखा- 'ऐसा कहा जाता है कि बेवकूफ हमेशा अपनी अज्ञानता को गर्व के साथ सबके सामने पेश करता है.' तीसरे ने लिखा- 'तुम्हें मेरे पिरियड दर्द को महसूस करने की जरूरत है.' वहीं एक ने तो ये तक कह दिया कि झूठी खबरें मत फैलाओं.

Tina a

ये भी पढ़ें- बुरी खबर: अभी-अभी फेमस एक्टर की हुई मौत, होटल के रूम में मिली लाश

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest news in Hindi Govinda Sunita Ahuja Period pain Govinda daughter age tina ahuja
      
Advertisment