Sangeeta Bijlani ने मांगा गन का लाइसेंस, फार्महाउस में डकैती के बाद एक्ट्रेस ने कहा- ‘घर में सेफ नहीं हूं'

Sangeeta Bijlani Applied For Gun License: बॉलीवुड के पॉपुलर एक्ट्रेस संगीता बिजलानी ने फार्महाउस पर हुए हमले के बाद अपनी सेफ्टी के लिए बड़ा फैसला लिया है.

Sangeeta Bijlani Applied For Gun License: बॉलीवुड के पॉपुलर एक्ट्रेस संगीता बिजलानी ने फार्महाउस पर हुए हमले के बाद अपनी सेफ्टी के लिए बड़ा फैसला लिया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Sangeeta bijlani applied for gun license after her farmhouse goons attack

Sangeeta Bijlani Applied For Gun License

Sangeeta Bijlani Applied For Gun License: सेलिब्रिटी लाइफ जितनी ग्लैमरस दिखती है, उतनी ही अनप्रेडिक्टेबल भी होती है. स्टार्स को अक्सर चोरी, धोखाधड़ी या कभी-कभी सीधे हमले का शिकार बना पड़ता है. ऐसे में एक्ट्रेस संगीता बिजलानी का नाम भी अब सामने आ रहा है, जो हाल ही में एक अजीबोगरीब घटना का सामना कर चुकी हैं. खबरें हैं कि इस अनचाही घटना के बाद संगीता ने अपनी पर्सनल सेफ्टी के लिए गन लाइसेंस के लिए अर्जी डाली है. 

Advertisment

डकैती और तोड़फोड़ की गंभीर वारदात

बॉलीवुड एक्ट्रेस संगीत बिजलानी इन दिनों किसी फिल्म को लेकर नहीं, बल्कि अपनी सुरक्षा को लेकर खबरों में हैं. जी हां, एक्ट्रेस ने हाल ही में खुलसा किया कि 18 जुलाई को संगीता के पुणे वाले फार्महाउस में डकैती और तोड़फोड़ की गंभीर वारदात हुई थी. संगीता के मुताबिक, कुछ अनजान लोग उनकी प्रॉपर्टी में जबरन घुस आए और टीवी, फ्रीज, फर्नीचर जैसे सामान को तोड़ डाला. इतना ही नहीं, बदमाशों ने दीवारों पर अश्लील तस्वीरें भी बना दी, जिससे साफ झलकता है कि ये सिर्फ चोरी नहीं, बल्कि डराने ओर मेंटली डिस्टर्ब करने की भी कोशिश थी. बता दें, बदमाशों ने जो सामान चुराया है उसे लेकर पुलिस ने बताया कि 50000 रुपये कैश और एक टीवी जिसकी कीमत 7000 बताई जा रही है. वहीं, फार्महाउस पर लगे कैमरा को भी तोड़ दिया गया.

घर में सेफ फील नहीं करती संगीता बिजलानी

आपको बता दें कि वारदात के वक्त संगीता बिजलानी या कोई भी उनका स्टाफ फार्महाउस में मौजूद नहीं था. ऐसे में इस घटना के तीन महीने बाद, संगीता ने अपनी पर्सनल सेफ्टी को लेकर कदम उठाते हुए गन लाइसेंस के लिए आवेदन किया है. इस हादसे को लेकर एक्ट्रेस का कहना है कि, 'वो अब खुद के घर में भी सेफ फील नहीं करती हैं.' इसे लेकर हाल ही में संगीता पुणे के रूरल सुपरिटेंडेंट पुलिस संदीप सिंह गिल से अपनी इस परेशानी को लेकर मुलाकात की. जहां एक्ट्रेस ने बताया कि वो इस घटना से बहुत डरी हुई हैं और पीटीआई को भी संगीता ने बताया कि वो पिछले 20 सालों से वहां रहा रही थीं, लेकिन उनके साथ कभी ऐसा कुछ नहीं हुआ था. वहीं, इस मामले को करीब 3 महीने हो चुके हैं और अब तक कोई एविडेंस नहीं मिला है.

ये भी पढ़ें: पावन सिंह के इस छठ गाने ने मचाई धूम, सॉन्ग की वीडियो पर हुई व्यूज की बरसात

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news Entertainment News in Hindi Sangeeta Bijlan News Sangeeta Bijlani Sangeeta Bijlani Applied For Gun License
Advertisment