/newsnation/media/media_files/2025/10/12/pawan-singh-chhath-song-jode-jode-falwa-viral-on-internet-cross-million-views-2025-10-12-12-46-29.jpg)
Pawan Singh Chhath Song
Pawan Singh Chhath Song: भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पावन सिंह इन दिनों अपनी पर्सनल और पोलिटिकल लाइफ को लेकर विवादों में फसे हुए हैं. तो वहीं, दूसरी ओर पवन सिंह का 2022 में रिलीज किया गया सॉन्ग एक बार फिर से तेजी से वायरल हो रहा है. जी हां, यूट्यूब पर छठ मैया के भक्ति गीतों की धूम मची हुई है, और इसी कड़ी में पावन सिंह का पुरान छठ गीत सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड कर रहा है. छठ मैया की महिमा का बखान करता गीत ‘जोड़े जोड़े फलवा’ न सिर्फ आस्था से भरपूर है, बल्कि इसकी धुन और बोल भी ऑडियंस काफी पसंद कर रही है.
पावन सिंह के वीडियो पर पुरे हुए 100 मिलियन व्यूज
पावर स्टार पावन सिंह द्वारा गाया गया छठ मैया का भक्ति गीत इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इन दिनों यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा पावन का भक्ति गीत ‘जोड़े जोड़े फलवा’ उन्होंने पलक मुच्छल के साथ मिलकर गाया है. वहीं, करीब 5 मिनट 26 सेकंड लंबे इस भक्ति गीत के लिए फैंस भी दीवाने दिख रहे हैं. इसकी पापुलैरिटी का अंदाजा आप इस गाने व्यूज से लगा सकते हैं. बात दें, ‘जोड़े जोड़े फलवा’ गाने ने यूट्यूब पर 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है.
इस दिन रिलीज हुआ था पावन सिंह का मिलियन पार गाना
आपको बता दें कि पावन सिंह का ‘जोड़े जोड़े फलवा’ छठ गाना साल 2022 में T-Series Hamaar Bhojpuri पर रिलीज हुआ था. पावन और पालक के भोजपुरी गाने ‘जोड़े जोड़े फलवा’ की धुन बहुत प्रसिद्ध है. वहीं, इसके म्यूजिक वीडियो में महिलाएं साड़ी और 16 शृंगार में छठ पूजा के लिए घाट पर उगते और अस्त होते सूर्य को अर्घ्य देती नजर आ रही हैं. दूसरी ओर पुरुष भी धोती कुर्ता में सिर पर दउरा उठाते जोड़े में पूजा करते दिख रहे हैं. आप भी इस गाने को सुनकर छठ का आनंद ले सकते हैं.