Sanam Teri Kasam Re-Release BO Collection: पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन (Mawra Hocane) और हर्षवर्धन राणे (Harshvardhan Rane) की रोमांटिक फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ 9 साल बाद एक बार फिर से सिनेमाघरो में री-रिलीज हुई है. फिल्म को दर्शकों का बेहद प्यार मिल रहा है. इस फिल्म ने कई नई फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर हाल बेहाल कर दिया है. वेलेंटाइन वीक के मौके पर रिलीज की गई इस मूवी ने अपने लाइफ टाइम कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. चलिए जानते हैं, 4 दिनों में फिल्म ने कितने करोड़ की कमाई की.
चार दिनों में कमाई इतने करोड़
'सनम तेरी कसम' 7 फरवरी को जब री-रिलीज की गई तो इसने 4.75 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी. वहीं, अपने पहले वीकेंड पर फिल्म ने 15 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली. इसके बाद ऐसा लग रहा था कि वर्किंग डे पर शायद फिल्म की कमाई में गिरावट आ जाए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मूवी ने चौथे दिन (सोमवार) को 1.5 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. जिसके बाद महज चार दिनों में इस फिल्म का टोटल नेट कलेक्शन (Sanam Teri Kasam Re-Release Collection) 17.75 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है.
अपने लाइफ टाइम कलेक्शन का तोड़ा रिकॉर्ड
सनम तेरी कसम ने रिलीज के चार दिनों में ही 2016 से डेढ़ गुना से ज्यादा की कमाई कर ली है. जब ये फिल्म साल 2016 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी तो इसका ग्रॉस लाइफटाइम कलेक्शन 9 करोड़ 11 लाख रुपये रहा था, जिसे अपनी री-रिलीज में यह फिल्म तोड़ चुकी है. जब ये फिल्म पहली बार रिलीज हुई थी तो कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन अब इसका जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. ऐसे में अब देखना ये होगा कि ये फिल्म और कितने दिनों तक सिनेमाघरों में टिकी रहती है और कौन से नए कीर्तिमान हासिल करती है.
ये भी पढ़ें- बी प्राक ने कैंसिल किया रणवीर इलाहबादिया का पॉडकास्ट, कहा- 'धर्म की बात करते हो, इतनी घटिया सोच'