/newsnation/media/media_files/2025/02/11/KeyfWVPu2IJhOiU6zl1O.jpg)
Image Source- Social Media
Ranveer Allahabadia Controversy: यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया के अश्लील जोक्स मामले में मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. एक तरफ जहां उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है, वहीं इसका असर उनके काम पर भी पड़ता नजर आ रहा है. इस बीच अब मशहूर सिंगर बी प्राक का गुस्सा फूटा है और सिंगर ने वीडियो शेयर कर रणवीर को खूब खरी-खोटी सुनाई है. इतना ही नहीं, सिंगर ने उनके पॉडकास्ट पर जाना भी कैंसिल कर दिया है. चलिए जानते हैं, बी प्राक ने क्या कुछ कहा.
बी प्राक ने शेयर किया वीडियो
रणवीर इलाहाबादिया ने पैरेंट्स को लेकर अश्लील सवाल किया था, जिसके बाद अब बी प्राक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने कहा- 'राधे-राधे दोस्तों, कैसे हो आप सभी, मैं एक पॉडकास्ट में जाने वाला था, जो बीयर बाइसेप्स का था, पर हमने कैंसिल कर दिया. क्यों? क्योंकि आपको पता है कि वो कैसी दयनीय सोच है और कैसे शब्द प्रयोग किए जा रहे हैं?' बता दें, बीयर बाइसेप्स रणवीर के पॉडकास्ट चैनल का नाम है. बी प्राक ने आगे कहा- 'समय रैना के शो पर जो हो रहा है, ये हमारी भारतीय संस्कृति नहीं है. ये बिल्कुल भी हमारा कल्चर नहीं है.
रणवीर की घटिया सोच- बी प्राक
वीडियो में बी प्राक ने सवाल किया कि- 'आप अपने माता-पिता की कौन सी कहानियां बता रहे हैं? यह बिल्कुल भी कॉमेडी नहीं है, ये स्टैंड-अप कॉमेडी तो बिलकुल भी नहीं है. लोगों को गालियां देना, लोगों को गालियां सिखाना, मुझे समझ नहीं आ रहा कि ये पीढ़ी कौन सी है. ये रणवीर इलाहबादिया जो हैं, आप धर्म की बात करते हो, स्पिरिचुअलिटी की बात करते हो, इतने बड़े-बड़े लोग, संत पॉडकास्ट पर आते हैं और आपकी इतनी घटिया सोच है. अगर हम इन चीजों को नहीं रोक पाए तो आपके आने वाले बच्चों का भविष्य बहुत ही ज्यादा बुरा होने वाला है. प्लीज, मेरी समय रैना से भी रिक्वेस्ट है, ऐसा मत कीजिए.'
ये भी पढ़ें- 'माता-पिता को इंटीमेट होते हुए देखें या शामिल हों', रणवीर इलाहाबादिया के बयान पर भड़के यूजर्स