मुस्लिम एक्ट्रेस ने हिंदू एक्ट्रेस के कपड़े पर उठाए सवाल, बुर्का पहनने के लिए किया मजबूर, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

Muslim actress forced hindu actress to wear burqa: हाल ही में एक मुस्लिम एक्ट्रेस ने एक हिंदू एक्ट्रेस के कपड़ों पर कमेंट किया है, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है. यूजर्स मुस्लिम एक्ट्रेस को इसकी वजह से खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-05-Mar-2025-05-14-PM-9336

मुस्लिम एक्ट्रेस ने हिंदू एक्ट्रेस के कपड़े पर उठाए सवाल, बुर्का पहनने के लिए किया मजबूर, सोशल मीडिया पर मचा बवाल (Photo: Social Media)

Muslim actress forced hindu actress to wear burqa: पूर्व एक्ट्रेस सना खान भले ही अब फिल्मों में नजर नहीं आती हैं, लेकिन वह अक्सर किसी न किसी वजह से खबरों में छाई ही रहती हैं. बीते दिनों वह दूसरी बार मां बनने को लेकर खबरों में छाई थीं. लेकिन अब हाल ही में उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया है, जिसकी वजह से वह लोगों के निशाने पर आ गई हैं. लोग उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं. आइए जानते हैं पूरा मामला. 

Advertisment

जानिए क्या है पूरा मामला?

दरअसल, हाल ही में संभावना, सना खान के शो में शामिल हुई थीं. इस दौरान उन्होंने सलवार-सूट पहना हुआ था. हालांकि उन्होंने दुपट्टा कैरी नहीं किया था. जिसपर सना खान ने उनसे कहा कि वह या तो दुपट्टा ओढ़ लें या फिर बुर्का पहन लें. संभावना सेठ ने यह सब अपने व्लॉग में रिकॉर्ड किया था, जिसका एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर लोगों का पारा हाई हो गया है.

सना ने संभावना को बुर्का पहनने के लिए उकसाया

वायरल हो रहे वीडियो में आप सुन सकते हैं कि सना, संभावना से कहती हैं. ‘तेरे पास एक अच्छी सलवार-कमीज नहीं है. थप्पड़ चाहिए. दुपट्टा कहां है तेरा? दुपट्टा लाओ, बुर्का लाओ संभावना को बुर्का पहनाओ’. वीडियो में देखा जा सकता है कि सना बार-बार संभावना को बुर्का पहनने के लिए उकसाती नजर आ रही हैं. जिसके बाद संभावना, सना खान पर चिढ़ जाती हैं और वो चिल्लाते हुए कहती हैं कि अब आई ना ये अपनी असलियत पर.'

लोगों ने किया सना को ट्रोल

अब सना खान और संभावना सेठ का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस सना को संभावना पर बुर्का पहनने का दबाव डालने को लेकर उन्हें जमकर ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि सना खान को किसी भी गैर-मुस्लिम को बुर्खा पहनने के लिए मजबूर नहीं करना चाहिए. वीडियो पर सना को ट्रोल करते हुए एक यूजर लिखते हैं, ‘तू मुस्लिम है, वो नहीं’. एक अन्य ने लिखा, 'सना का उनके कपड़ों पर टिप्पणी करना असभ्यता थी। उन्होंने पूरी तरह से ढके हुए कपड़े पहने थे, फिर समस्या क्या है? वहीं एक य़ूजर ने लिखा, ‘तुम लोग हर किसी को जबरदस्ती बुर्का क्यों पहनाते रहते हो.' इसी तरह से तमाम यूजर्स कमेंट कर सना की इस हरकत पर उन्हें लताड़ते नजर आ रहे हैं. 

ये भी पढ़ें-  बुरे वक्त में धर्मेंद्र के बेटे बाॅबी देओल काम के लिए भटके दर-दर, खुद बताया कैसे बेरोजगारी में खटखटाए दरवाजे

Bollywood News in Hindi Sana Khan Entertainment News in Hindi Sana Khan controversies Sana Khan shorts dress Sana Khan trolling Sana Khan burkha latest entertainment news Muslim actress forced hindu actress to wear burqa Sana Khan outfit Sambhavna Seth Sana Khan news
      
Advertisment