/newsnation/media/media_files/2025/03/05/YTjQonWuCWEakht5RLhe.jpg)
बाॅबी को याद आए बुरे दिन
Bobby Deol: एक्टर बॉबी देओल, एक बार निराला बाबा बनकर लोगों के बीच छाए हुए हैं. 'आश्रम 3 पार्ट 2' लोगों को खूब पंसद आ रहा है. 'आश्रम' से पहले उन्हें 'एनिमल' और कंगुवा' में विलेन के किरदार में भी लोगों ने काफी पसंद किया. देखा जाए तो बाॅबी देओल इस वक्त अपनी करियर के पीक पॉइंट पर हैं. एक्टर 90 के दशक से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं लेकिन सितारा उनका अब चमका, जब उन्होंने स्क्रीन पर ग्रे शेड कैरेक्टर प्ले करना शुरू किया. आश्रम 3 से दोबारा चर्चा में आए बॉबी देओल अपने उन दिनों को याद किया है जब उन्हें काम के लिए भटकना पड़ रहा था.
बाॅबी को याद आए पुराने दिन
जी हां, धर्मेंद्र के लाडले बेटे बाॅबी देओल ने सक्सेस और फेलियर दोनों का मजा चखा है. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं. उनकी कुछ फिल्मों उनकी शुरुआती दिनों में चलीं और कुछ बुरी तरह पिट गईं. इसी बीच हाल ही में बाॅबी देओल ने अपने मुश्किल दिनों को याद किया है. उन्होंने बताया है कि किस तरह वो काम के लिए दर-दर भटके हैं.
काम के लिए दर-दर भटके एक्टर
बाॅबी देओल ने इंटरव्यू में बताया कि जब मैं बुरे दौर से गुजर रहा था तब मैंने लोगों के दरवाजे खटखटाए और कहा कि मैं बाॅबी देओल हूं, प्लीज मुझे काम दे दो. बॉबी देओल ने आगे कहा कि उन्हें काम मांगने में कोई शर्म महसूस नहीं होती, क्योंकि एक एक्टर होने के नाते उनके लिए ये कदम उठाना जरूरी था.एक्टर ने कहा कि हम जिस प्रोफेशन में है उसमें उतार-चढ़ाव आता रहता है.मुझे लगता है कि हर एक्टर को कभी न कभी इस जर्नी से गुजरना पड़ता है. इसलिए खुद पर विश्वास बनाए रखें और भरोसा रखें कि सब ठीक हो जाएगा. हमें अपने लक्ष्य पर पूरा भरोसा होना चाहिए और अपना कर्म करते रहना चाहिए.
इसके साथ ही बाॅबी ने ये भी कहा कि ' मैं मेनिफेस्टेशन में विश्वास करता हूं. पर इसका मतलब ये नहीं कि मैं मेहनत नहीं कर रहा था. मैं मेहनत के साथ-साथ अपने लक्ष्य को पाने के लिए खुद को भी पॉजिटिव रखता था.'
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us