Ayesha takia reaction on husband farhan azmi: सलमान खान की फिल्म 'वांटेड' से लोगों का दिल जीतने वाली अभिनेत्री आयशा टाकिया इस वक्त सुर्खियों में हैं. हालांकि इस बार उनके सुर्खियों में आने की वजह उनके पति फरहान आजमी हैं. इन्हें हाल ही में गोवा में हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. ऐसे में पति के गिरफ्तार होने के बाद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर कई पोस्ट शेयर किए हैं और इसके जरिए उन्होंने अपने पति फरहान आजमी का बचाव किया. जानिए पूरा मामला.
फरहान आजमी पर क्यों दर्ज हुआ केस?
मीडिया खबरों के मुताबिक बीते दिन फरहान आजमी पर गोवा पुलिस ने केस दर्ज किया, जो कि महाराष्ट्र में विधायक अबू आजमी के बेटे हैं. कहा गया कि सोमवार शाम को उत्तरी गोवा के कैंडोलिम क्षेत्र में लापरवाही से गाड़ी चलाने और हंगामा करने के चलते उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया.
इसके बाद अब आयशा ने पोस्ट के जरिए इस पूरे मामले की सच्चाई सामने रखी है और बताया कि उनके परिवार ने क्या कुछ झेला. इसके साथ ही आयशा टाकिया ने यह भी दावा किया कि उनके पति और बेटे को स्थानीय लोगों ने बुरी तरह बुली किया और घंटों तक प्रताड़ित किया.
/newsnation/media/media_files/2025/03/05/vROIFh9SjGHGx2vR4sbh.jpg)
आयशा ने बताई सच्चाई
आयशा ने पोस्ट में लिखा कि 'यह हमारे परिवार के लिए एक भयावह रात थी... अभी-अभी यह पोस्ट देखा जिसे शेयर करना जरूरी है. मैं उचित समय पर और भी बातें शेयर करूंगी. मेरे पति और बेटे को बुरी तरह से धमकाया गया और वो अपनी जान के लिए डरे हुए थे क्योंकि स्थानीय गोवा के गुंडों ने उन पर हमला किया, उन्हें धमकाया और घंटों तक प्रताड़ित किया. उन्होंने पुलिस के साथ भी बुरी तरह से मारपीट की, जिसे मेरे पति ने अपनी और हमारे बेटे की सुरक्षा के लिए बुलाया था.'
एक्ट्रेस के पास हैं सबूत
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, 'गोवा में महाराष्ट्र के प्रति नफरत बहुत ज्यादा बढ़ गई है, क्योंकि वो बार-बार फरहान और मेरे बेटे को महाराष्ट्र से होने और बड़ी कार रखने के लिए कोसते रहे और पुलिस ने बदले में फरहान के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. इसके साथ ही आयशा ने अपने पोस्ट में यह दावा किया है कि उनके पास इस घटना के जुड़े सीसीटीवी फुटेज के अलावा काफी वीडियो एविडेंस हैं, जो सारा सच सामने लाने के लिए काफी हैं. उन्हें उम्मीद है कि जल्द न्याय होगा.
ये भी पढ़ें- कौन है IPS अफसर की एक्ट्रेस बेटी Ranya Rao? जिसके पास से जब्त किया गया 14.80 किलो सोना