अमिताभ बच्चन संग ब्लॉकबस्टर फिल्म करने के बाद भी इस एक्टर का हुआ बुरा हाल, 3 महीने तक समुद्र किनारे करता था ये काम

Samir Soni Working With Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन संग फिल्म में काम करने के बाद इस एक्टर को 3 महीने तक कोई काम नहीं मिला था. कैसी थी इसकी हालत, चलिए जानते हैं.

Samir Soni Working With Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन संग फिल्म में काम करने के बाद इस एक्टर को 3 महीने तक कोई काम नहीं मिला था. कैसी थी इसकी हालत, चलिए जानते हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
samir soni (1)

Image Source- Social Media

Samir Soni Working With Amitabh Bachchan: बॉलीवुड एक्टर समीर सोनी ने अपने करियर में कई फिल्मों और टीवी शोज में काम किया है. एक्टर ने बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले दूरदर्शन पर काम किया था. वहीं, फिल्मों में उन्होंने कई कई बड़े कलाकारों संग काम  किया है. जिनमें से एक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी हैं. सीमर सोनी ने साल 2003 में आई बिग बी की फिल्म बाग़बान (Baghban) में उनके बेटे का रोल निभाया था. हालांकि अब एक्टर ने इसे लेकर एक खुलासा किया है. सीमर सोनी का कहना है कि फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने के बाद भी उन्हें इसकी रिलीज के बाद 3 महीने तक खाली घर पर बैठना पड़ा था, उनके पास कोई काम नहीं था. 

Advertisment

क्या बोले एक्टर?

समीर सोनी ने एक इंटरव्यू में फिल्म बागबान में काम करने के बारे में बात की थी. एक्टर ने बताया था कि उन्होंने अमिताभ बच्चन संग इस फिल्म को करने से पहले फिल्म डांस लाइक ए मैन में काम किया था, जिसके लिए उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिया गया था. हालांकि इसके बावजूद उन्हें इंडस्ट्री में पहचान बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा. उन्होंने बताया कि जब बागबान के निर्देशक ने उन्हें फिल्म की कहानी सुनाई थी तो उन्होंने ये सवाल किया था कि उन्हें विलेन के रोल में क्यों कास्ट किया जा रहा है. एक्टर ने कहा कि वो इस बात से काफी हैरान थे. 

3 महीने तक नहीं मिला काम

एक्टर ने आगे बताया कि वो इस इंडस्ट्री में हीरो बनने की चाह से आए थे, ऐसे में उन्होंन निर्देशक से कहा था कि उन्हें अमिताभ बच्चन संग ज्याद स्क्रीन स्पेस दिया जाए. वहीं समीर ने आगे कहा कि फिल्म में काम करने के बाद भी उन्हें 3 महीने तक कोई काम नहीं मिला था. एक्टर ने उन दिनों को याद कर कहा कि- 'फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने के बाद भी मुझे 3 महीने तक एक भी काम का ऑफर नहीं मिला. उस समय में रोज साम को समुद्र किनारे जाता था और काफी निराशा होता था. मैं उस पल हर रोज रोा था. मैं अक्सर सवाल करता था और सोचता था कि मुझसे और क्या उम्मीद की जा सकती है.' इसके बाद एक्टर ने नेगेटिव रोल निभाने को भी एक्सेप्ट किया.

ये भी पढ़ें- कुमार विश्वास बेटी को सीने से लगाए दिखे थे इस कदर भावुक, अग्रता की रोका पर लिखा था दिल को छू जाने वाली कविता

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Amitabh Bachchan latest news in Hindi baghban Samir soni
      
Advertisment