Samay Raina on India's Got Latent Controversy: कॉमेडियन समय रैना (Samay Raina) का शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ इन दिनों विवादों में फंसा हुआ है. यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) के पेरेंट्स को लेकर दिए विवादित बयान के बाद से ही शो के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. ये मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है. इस बीच पहली बार समय रैना ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने लाइव शो में ऑडियंस के सामने रिएक्ट किया. इस दौरान वो बेहद ही मायूस नजर आए और उन्होंने बीयरबाइसेप्स यानी रणवीर इलाहाबादिया का भी जिक्र किया. चलिए जानते हैं, क्या बोले समय रैना.
कनाडा के लाइव शो में क्या हुआ
एक तरफ जहां समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ को लेकर विवाद चल रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ वो इस समय कनाडा के दौरे पर है. बीते दिन समय ने कनाडा के एडमोंटन में मायर होरोविट्ज थिएटर में लाइव शो किया. जहां उन्होंने हाल ही में हुए विवाद पर बात की. शो में शामिल हुए शुभम दत्त नाम के एक दर्शक ने फेसबुक पर पोस्ट शेयर कर बताया कि समय की हालत कैसी थी.
शुभम ने लिखा कि समय जब स्टेज पर आए तो उनके पहले शब्द थे- 'मेरे वकील की फीस भरने के लिए धन्यवाद.' शो शुरू होने से पहले समय की आंखों में आंसू भी थे. इतना ही नहीं समय ने इस दौरान ये भी कहा कि जब आपको लगेगा कि मैं बहुत कुछ फनी बात कर रहा हूं या बोल रहा हूं, लेकिन उस दौरान आप बीयरबाइसेप्स को याद कर लेना.
कैसी थी समय की हालत
शुभम दत्त ने अपने पोस्ट में लिखा कि समय रैना (Samay Raina) बेहद ही तनाव में नडर आ रहे हैं. उनके बाल बिखरे थे, चेहरा थका हुआ नजर आ रहा था और धूल से ढकी हुड्डी पहने वो स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे. वहीं, पोस्ट में ये भी बताया गया कि जब समय को शो खत्म हुआ तो उन्होंने अंत में बेहद ही इमोशनल बात कही. समय ने कहा- 'शायद मेरा समय खराब चल रहा है, लेकिन दोस्तों याद रखान मैं समय हूं.' मालूम हो कि रणवीर इलाहाबादिया के विवादित बयान के बाद ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के सारे एपिसोड्स यू्ट्यूब से हटा दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें- पंजाबी कुड़ी बनके आदर जैन की मेहंदी में आलिया भट्ट ने लूटी लाइमलाइट, कपूर सिस्टर्स भी कमाल की लगीं