समर सिंह और शिल्पी राज के इस भोजपुरी ट्रैक ने मचा दिया धमाल, टॉप ट्रेंडिंग लिस्ट में हुआ शामिल

हाल ही में भोजपुरी इंडस्ट्री के टॉप लेवल के सिंगर्स समर सिंह और शिल्पी राज का लेटेस्ट ट्रैक 'लाल बिंदिया' रिलीज किया गया है, जिसने सोशल मीडिया और फैंस में तूफान की लहर उठा दी है.

हाल ही में भोजपुरी इंडस्ट्री के टॉप लेवल के सिंगर्स समर सिंह और शिल्पी राज का लेटेस्ट ट्रैक 'लाल बिंदिया' रिलीज किया गया है, जिसने सोशल मीडिया और फैंस में तूफान की लहर उठा दी है.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
vdfvfvdfcvdv

समर सिंह और शिल्पी राज के इस भोजपुरी ट्रैक ने मचा दिया धमाल, टॉप ट्रेंडिंग लिस्ट में हुआ शामिल (Photo: Social Media)

Samar Singh Shilpi Raj New Viral Song: भोजपुरी इंडस्ट्री से इन बीते दिनों में कई सांग्स और म्यूजिक वीडियोज लॉन्‍च किए गए है, जिसने यूट्यूब, स्पॉटीफाई और अन्य फेमस प्लेटफॉर्म्स पर भरपूर प्रशंसा बटोरी हैं. फैंस ना सिर्फ इन गानों पर झूम रहे हैं, बल्कि इनके म्यूजिक वीडियोज पर ताबड़तोड़ व्यूज भी बढ़ाते जा रहे हैं, हाल ही में भोजपुरी इंडस्ट्री के लोकप्रिय कलाकार समर सिंह और शिल्पी राज का नया ट्रैक 'लाल बिंदी' लॉन्‍च हुआ हुआ जिसने अब यूट्यूब के ट्रेंडिंग सेक्शन में अपना स्थान कायम कर लिया है.

Advertisment

भोजपुरी ट्रैक लाल बिंदी हो रहा वायरल 

हाल ही में इस सॉन्‍ग को टी-सीरीज हमार भोजपुरी नाम के चैनल पर अपलोड किया गया था, जिस पर अभी तक 32 लाख से भी ज्यादा व्यूज आ चुके है. इसके साथ ही इस वीडियो पर 12800 से भी ज्यादा लाइक्स अभी तक आ चुके हैं, जो धीरे-धीरे बढ़ रहे है. 'लाल बिंदिया' सॉन्‍ग को समर सिंह और शिल्पी राज ने अपने मधुर अंदाज में गाया है जिसमें समर के साथ भोजपुरी की मशहूर अदाकारा क्वीन शालिनी ने गजब के ठुमके लगाए है. 

म्यूजिक वीडियो में समर अपने पुराने अंदाज में नजर आ रहे हैं वहीं शालिनी अपने चुलबुले अंदाज में डांस करते हुए दिखाई दे रही हैं जो शिल्पी की आवाज के कॉम्बिनेशन के साथ और भी ज्यादा जबरदस्त हो जाती है. सोशल मीडिया पर दोनों की केमिस्ट्री को बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है, जिसकी वजह से लोग बार-बार इसका वीडियो देखने के लिए पागल हुए जा रहे है.

लाल बिंदिया के बारे में 

इस वायरल सॉन्‍ग के लिरिक्स फेमस लिरिक्स राइटर बिमलेश उपाध्याय ने लिखे हैं जो 'बुलेट पर जीजा', 'काला काला काजल' और 'आगरा से दिल्ली' जैसे लोकप्रिय गानों के लिए जाने जाते हैं. इस गाने का पूरा कांसेप्ट समर मोदी ने डिजाइन किया है, जिन्होंने इस बात का बहुत अच्छे से ध्यान रखा कि आज की ऑडियंस किस तरह का सेटअप भोजपुरी गानों में चाहती है. इन सब के साथ जबरदस्त कोरियोग्राफी का श्रेय गुलाम हुसैन रिजवी को जाता है जिन्होंने अक्षरा सिंह, काजल राघवानी और आम्रपाली दुबे जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया हुआ है.

ये भी पढ़ें:

Entertainment News in Hindi shilpi raj bhojpuri actress हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें bhojpuri actor Bhojpuri Bhojpuri actors Samar Singh Shilpi Raj latest Song best bhojpuri song video
      
Advertisment