सामंथा रुथ प्रभु के तलाक से टूट गए थे उनके पिता, जोसेफ ने यूं बयां किया था बेटी-दामाद के अलग होने का दर्द

Samantha Ruth Prabhu's father Joseph passes away: साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु के घर मातम पसर गया है. बीते दिन एक्ट्रेस के पिता जोसेफ का निधन हो गया है. बता दें कि जोसेफ अपनी बेटी के तलाक से काफी टूट गए थे. उन्होंने अपना दर्द सोशल मीडिया पर भी शेयर किया था.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2024-11-30T102142.295

सामंथा के तलाक से टूट गए थे उनके पिता जोसेफ

Samantha Ruth Prabhu's father Joseph passes away:सामंथा रुथ प्रभु के एक्स हसबैंड नागा चैतन्य जल्द ही शोभिता धूलिपाला संग दूसरी शादी करने वाले हैं. दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, जिसके बाद 08 अगस्त को दोनों ने क्लोज फ्रेंड्स और फैमिली की मौजूदगी में इंटीमेट फंक्शन में सगाई की थी. वहीं  4 दिसंबर 2024 को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. दोनों के प्री वेडिंग रस्में भी शुरू हो चुकी हैं. बीते दिनों कपल की हल्दी सेरेमनी थी. इसी बीच नागा चैतन्य की एक्स वाइफ सामंथा रुथ प्रभु पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. एक्ट्रेस के पिता जोसेफ प्रभु का उस दिन निधन हुआ जिस दिन उनके एक्स दामाद की हल्दी सेरेमनी थी. 

Advertisment

पिता के निधन से टूटी सामंथा

पहले पति ने साथ छोड़ दिया और अब पिता दुनिया से चले गए. ऐसे में सामंथा रुथ प्रभु के लिए ये समय काफी दर्द भरा है. पिता के जाने से वह बिल्कुल टूट के बिखर गई है. पिता के निधन की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उन्होंने अपने पापा के लिए एक लाइन लिखी -'जब तक हम दोबारा नहीं मिलते पापा.' बता दें कि सामंथा रुथ प्रभु के तलाक से उनके पापा काफी टूट गए थे. उन्होंने बेटी-दामाद के अलग होने का दर्द सोशल मीडिया पर भी शेयर किया था.

MixCollage-30-Nov-2024-10-16-AM-686

बेटी-दामाद के अलग होने से दुखी थे जोसेफ

जोसेफ प्रभु ने बेटी-दामाद के तलाक के एलान के बाद सोशल मीडिया पर दोनों की शादी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था- 'बहुत समय पहले,एक कहानी थी, और अब वो नहीं है! तो, चलिए एक नई कहानी शुरू करते हैं; और एक नया अध्याय!'. इस पोयम को शेयर करते हुए सामंथा के पिता ने बातों-बातों में ही काफी कुछ कह दिया था. उनकी बातों और कविता ने फैंस को बहुत प्रभावित किया था और उन्होंने जोसेफ को ढेर सारे सपोर्टिव मैसेज भेजे थे. जोसेफ ने बताया कि तलाक की खबर उन्हें हैरान करने वाली लगी थी. इस चीज को समझने में उन्हें काफी समय लगा. उन्होंने कहा, 'अपनी भावनाओं को समझने में बहुत वक्त लगा, क्योंकि जिंदगी में दुख में फंसे रहने का वक्त नहीं होता'. अब जोसेफ के निधन के बाद उनकी ये कविता सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. 

ये भी पढ़ें- नवजोत सिद्धू का आलीशान घर नहीं महल से कम, 600 साल पुराने पड़ों से सजे आशियाने की सजावट देख होंगे हैरान

Samantha Ruth Prabhu latest-news samantha and naga chaitnaya Samantha Ruth Prabhu's father Joseph passes away Entertainment News in Hindi Naga Chaitanya on Samantha Ruth Prabhu
      
Advertisment