New Update
/newsnation/media/media_files/2024/11/17/7zQlvcEEU4lMzOZVu2BN.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Samantha Ad Video: साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु अब इंटरनेशनल स्टार बन चुकी हैं. उन्होंने प्रियंका चोपड़ा की ओरिजनल वेब सीरीज सिटाडल के हिंदी वर्जन में काम किया है. वरुण धवन के साथ सामंथा की केमिस्ट्री को फैंस पसंद कर रहे हैं. एक्ट्रेस के बोल्ड लुक इंटरनेट पर काफी पसंद किए जाते हैं. सिटाडेल की पॉपुलैरिटी के बीच सामंथा का एक पुराना एड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक्ट्रेस अपने लुक्स की वजह से पहचानने में नहीं आ रही हैं. सामंथा को देख फैंस ने माथा पीट लिया है क्योंकि उन्हें पहचानना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है.
ये भी पढ़ें- आयुष्मान खुराना ने अपने पापा को बताया जल्लाद, बोले- चप्पल और बेल्ट से होती थी कुटाई
सामंथा का पुराना एड वीडियो वायरल
सामंथा को साउथ फिल्मों की ब्यूटी क्वीन कहा जाता है. उन्होंने साल 2010 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. अभिनेत्री ने न केवल फिल्में बल्कि वेब सीरीज और विज्ञापन भी किए हैं. हाल ही में, सामंथा के एक विज्ञापन का पुराना वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है. इस क्लिप में सामंथा कई तरह के एक्सप्रेशन देती नजर आ रही हैं. वह काफी गोल-मटोल दिख रही हैं. एक्ट्रेस एक ब्यूटी प्रोडक्ट का प्रमोशन कर रही हैं. वीडियो में यंग सामंथा डांस करती भी नजर आ रही हैं. वीडियो में एक्ट्रेस ने पिंक और येलो सूट पहना हुआ है. आज के मुकाबले सामंथा को देख आप उन्हें पहचान नहीं पाएंगे.
फैंस बोले- मैं पहचान नहीं पा रहा हूं ये सामंथा हैं
सामंथा का पुराना वीडियो देख उनके फैंस भी सदमे में चले गए. वीडियो को देखकर लोगों ने कमेंट सेक्शन में लिखा, "मुझे सामंथा के आज के और तबके लुक्स में कोई समानता नहीं दिख रही है." एक यूजर ने लिखा, "वह शायद बहुत टीन एज रही होंगी इसलिए उनका चेहरा बदल चुका है. एक यूजर ने लिखा,"वह पहचानने में नहीं आ रही हैं. मैं कन्फ्यूज हूं."
ऐसा है सामंथा का फिल्मी करियर
सामंथा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत तेलुगु फिल्म 'विन्नैथांडी वरुवाया' से की थी. इसके बाद उन्होंने बाना कथाडी, मॉस्कोइन कावेरी, मनम, थंगा मगन, थेरी, महानती, माजिली और ओह बेबी जैसी तमिल और तेलुगु दोनों फिल्मों में अभिनय किया है. एक्ट्रेस नेटफ्लिक्स पर सिटाडेल वेब सीरीज में नजर आई हैं. वह जानू, काथुवाकुला रेंदु काधल, यशोदा, शाकुंतलम और कुशी का भी हिस्सा रही हैं. उन्होंने 'बिग बॉस सीज़न 4' और 'सैम जैम' टीवी शो को होस्ट किया है. सामंथा मनोज बाजपेयी के साथ प्राइम वीडियो वेब सीरीज 'द फैमिली मैन: सीजन 2' में काम कर चुकी हैं.