आयुष्मान खुराना ने अपने पापा को बताया जल्लाद, बोले- चप्पल और बेल्ट से होती थी कुटाई

हाल ही में एक इंटरव्यू में आयुष्मान खुराना ने बताया कि बचपन में उन्हें काफी पिटाई झेलनी पड़ी थी. उन्होंने स्कूल के दिनों में कभी सिगरेट नहीं पी लेकिन फिर भी पिता से पिटाई खाते थे.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Ayushmann Khurrana Father

Ayushmann Khurrana Father: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना इंडस्ट्री के टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं. फिल्म रिलीज के बिना भी आयुष्मान हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. इस साल भी उनकी कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है. बावजूद इसके एक्टर सुर्खियों में बने हुए हैं. उन्होंने हाल ही में कुछ गाने रिलीज़ किए हैं. एक्टर अपने म्यूजिकल बैंड आयुष्मान भव के साथ परफॉर्म करते हुए पूरे अमेरिका की यात्रा कर रहे हैं. हाल ही में एक पॉडकास्ट में आयुष्मान ने बचपन के ट्रॉमा का खुलासा कर दिया. उन्होंने बताया कि एक मिडिल क्लास बच्चा होने की वजह से उन्हें काफी मार झेलनी पड़ी है. उन्होंने अपने दिवंगत पिता को किसी जल्लाद जैसा बताया है. इसी वजह से आयुष्मान का बच्चों को पालने और पेरेंटिंग को लेकर अलग विचार हैं.

Advertisment

ये भी पढ़ें- 11 साल के बेटे का शव देख टूटा एक्टर, भगवान की मूर्तियों को फेंका घर के बाहर

बेटी पैदा होने से बदल गए आयुष्मान
आयुष्मान खुराना ने बताया कि वे 20 की उम्र में पिता बन गए थे. उन्होंने बताया कि उनकी पहली फिल्म विक्की डोनर उस समय रिलीज हुई थी, जब वे पहले से ही पिता बन चुके थे. एक्टर ने कहा, उन्होंने अपनी पत्नी ताहिरा कश्यप के साथ पेरेंट बनने की चुनौतियों का साथ मिलकर सामना किया है. साथ ही बेटी पैदा होने से उन पर गहरा प्रभाव पड़ा था. उन्होंने बताया कि बेटियां एक बेहतर और अधिक संवेदनशील इंसान बनने के लिए प्रेरित करती हैं.

आयुष्मान को चप्पलों से पीटते थे उनके पिता
जब आयुष्मान से पूछा गया कि क्या वे अपने पिता से अलग हैं. तो आयुष्मान ने तुरंत हंसते हुए सहमति जताई और कहा, "मैं बिल्कुल अलग फादर हूं. मेरा पिता एक तानाशाह जैसे थे. वो चप्पल, बेल्ट हर चीज से मेरी पिटाई करते थे. यह सब मेरे जीवन का हिस्सा था. मेरा एक चाइल्डहुड ट्रॉमा रहा है. मैं अपने पापा से बहुत डरता था, लेकिन मैं अपने बच्चों के लिए एक कूल डैड हूं."

सिगरेट नहीं पी फिर भी पापा ने कूट दिया
आयुष्मान ने बताया कि, "एक दिन मैं एक पार्टी से लौट रहा था और मेरी शर्ट से सिगरेट के धुएं की बदबू आ रही थी. मैंने अपने पिता के डर से कभी सिगरेट छुई भी नहीं थी. लेकिन फिर भी मुझे इसके लिए पीटा गया था."

वर्क फ्रंट की बात करें तो आयुष्मान खुराना धर्मा प्रोडक्शंस के तहत एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. इसमें सारा अली खान उनकी को-स्टार हैं. सारा ने हाल में निर्देशक आकाश कौशिक के साथ फिल्म के सेट से कुछ अनदेखी तस्वीरें साझा कीं. फिल्म एक स्पाई थ्रिलर है जिसमें आयुष्मान किसी जासूस का रोल प्ले कर सकते हैं.

ayushmann khurrana father actor ayushmann khurrana Ayushmann Khurrana Ayushmann Khurrana age bollywood news hindi Bollywood news and gossip Ayushmann Khurrana and Tahira Kashyap आयुष्मान खुराना Bollywood News
      
Advertisment