11 साल के बेटे का शव देख टूट गया था एक्टर, भगवान की मूर्तियों को फेंक दिया था घर के बाहर

Actor elder son death: अपनी नजरों के सामने अपने बेटे के शव को देखना किसी भी मां-बाप के लिए आसान नहीं है. ऐसा ही एक एक्टर के साथ भी हुआ था, जब उनका 11 साल का बेटा उनकी नजरों के सामने चल बसा. बेटे के निधन से एक्टर इस कदर टूट गए थे कि उनका भगवान से भरोसा उठ गया था. जानिए उनके बारे में.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
shekhar shumannn

11 साल के बेटे का शव देख टूटा एक्टर

Actor elder son death: किसी भी मां-बाप के लिए उनके बच्चे को खोना जिंदगी के खत्म होने जैसा ही होता है. अपनी आंखों के सामने अपनी औदाल का शव देख कोई भी टूट के बिखर जाता है. ऐसा ही दर्द एक एक्टर ने भी सहा है, जब उनके 11 साल के बेटे की मौत हो गई थी. बेटे के निधन से एक्टर इस कदर टूट गए थे कि उनका भगवान तक से भरोसा उठ गया था औ उन्होंने घर से भगवान की मूर्ति तक हटा दी थी. आइए जानते हैं उस एक्टर के बारे में, जिसका दर्द सुनकर आपकी आंखें भी भर आएंगी. 

Advertisment

एक्टर ने 11 साल के बेटे को खोया

हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं उनका नाम शेखर सुमन है. शेखर सुमन कई टीवी शोज को होस्ट कर चुके हैं. बीते दिनों उन्होंने भंसाली की सीरीज  वेब सीरीज 'हीरामंडी' से कमबैक किया था. शो में उनके किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया. इसी शो के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यूज में उन्होंने अपने 11 साल के बेटे की मौत को याद किया. उन्होंने बताया कि उस नन्हीं जान को खोने के दौरान उनकी क्या हालत हो गई थी.

बेटे की मौत से उठा भगवान से भरोसा

शेखर सुमन ने बताया कि कैसे उनके बेटे को एक बीमारी हुई और उसका इलाज कराने के लिए उन्होंने हर मुमकिल कोशिश की. लेकिन जब लाख कोशिशों के बाद भी उनका बेटा नहीं बचा तो उनका भगवान पर से भरोसा ही उठ गया. बेटे की मौत से वह इस कदर टूट  गये थे कि उन्होंने भगवान की पूजा करना भी बंद कर दी थी. उनके घर का मंदिर भी बंद रहता था. शेखर सुमन ने कहा-'सभी मूर्तियां ले जाकर बाहर फेंक दीं. मंदिर बंद कर दिया था. मेरा भगवान से भरोसा उठ गया, जिसने मुझे इतना दर्द दिया, मुझे इतना दुख पहुंचाया, एक खूबसूरत, मासूम बच्चे की जान ले ली.' शेखर सुमन ने आगे बताया था कि बेटे की मौत से वह इस कदर टूट गए थे कि उनके अंदर जीने की इच्छा तक खत्म हो गई थी.  

दिल की बीमारी से बेटे से तोड़ा दम

बता दें कि शेखर सुमन के बड़े बेटे आयुष को दिल की बीमारी थी जिसके इलाज के लिए एक्टर उन्हें लंदन तक ले गए थे. एक्टर ने बेटे के ठीक होने के लिए हर मंदिर और मजार पर दुआ मांगा था. यहां तक कि उन्होंने बौद्ध धर्म तक को अपना लिया था. लेकिन जब इन सबके बावजूद जब उनके बेटे की मौत हो गई, जिसकी वजह से उनका भगवान से ही भरोसा उठ गया था. 

ये भी पढे़ं- टॉयलेट साफ करती थीं शाहरुख खान की ये एक्ट्रेस, माधुरी दीक्षित के एक गाने ने बदल दी जिंदगी

latest-news Shekhar Suman bollywood Gossips Entertainment News in Hindi Bollywood News
      
Advertisment