/newsnation/media/media_files/2025/12/21/samantha-ruth-prabhu-mobbed-by-fans-in-hyderabad-store-opening-event-video-viral-2025-12-21-19-13-16.jpg)
Samantha Ruth Prabhu Photograph: (Reddit / Instagram)
Samantha Ruth Prabhu: समांथा रुथ प्रभु अपनी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. इस बीच एक्ट्रेस एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं, जिसे लेकर फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स दोनों ही नाराज दिखे. दरअसल, हाल ही में एक्ट्रेस हैदराबाद में एक स्टोर की ओपेनिंग के लिए पहुंची था, जहां समांथा के साथ बदसलूकी हो गई. यहां फैंस की भारी भीड़ के बीच एक्ट्रेस की साड़ी का पल्लू भी खींच गया. पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
समांथा हुई भीड़ की शिकार
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि समांथा भीड़ के बीच आगे बढ़ने कि कोशिश कर रही थीं, लेकिन चारों तरफ से घिरे होने की वजह से उन्हें काफी परेशानी हो रही थी. एक्ट्रेस के बॉडीगार्ड्स लगातार उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने में जुटे रहे और हाथ पकड़कर रास्ता बनाते नजर आए. इसके बावजूद समांथा ने हालात पर पूरा संयम रखा और बिना किसी प्रतिक्रिया के वहां ने निकल गईं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस हैदराबाद में एक स्टोर के ओपनिंग कार्यकर्म में शामिल होने पहुंची थीं, जहां अचानक भीड़ बेकाबू हो गई.
इसे पहले भी हुई थी ये घटना
आपको बता दें, ये पहेली बार नहीं है जब किसी एक्ट्रेस को इस तरह की भीड़ का सामना करना पड़ा हो, इससे पहले एक्ट्रेस निधि अग्रवाल के साथ भी बेंगलुरु में एक फिल्म इवेंट के दौरान ऐसी ही घटना सामने आई थी, जब फैंस की भीड़ ने उन्हें चारों ओर से घेर लिया था और स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई थी. समांथा रुथ प्रभु के साथ भी यही घटना हुई.
ये भी पढ़ें: Christmas वीकेंड पर होगा फुल एंटरटेनमेंट, OTT पर रिलीज हो रहीं साउथ की ये 2 धमाकेदार फिल्में
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us