/newsnation/media/media_files/2025/12/21/revolver-rita-andhra-king-taluka-these-two-film-christmas-ott-release-2025-12-21-16-50-04.jpg)
Christmas Ott Release
Christmas Ott Release: क्रिसमस वीक के आते ही लोगों की बातचीत में एक ही सवाल घूमने लगा है कि इस बार घर बैठकर क्या नया देखा जाए? इसी चर्चा के बीच साउथ सिनेमा की दो फिल्में सामने आ रही हैं, जिनके नाम हैं 'रिवॉल्वर रीटा' और 'आंध्र किंग तालुका' जो पहले ही सिनेमाघरों में अपनी मौजदूगी दर्ज करा चुकी. आपको बता दें, ये दोनों फिल्में अब ओटीटी पर दस्तक देने जा रही हैं. खास बात ये है कि दोनों फिल्मों कि रिलीज डेट क्रिसमस से जुड़ी हुई है, यानी त्योहार पर एंटरटेनमेंट की पूरी तैयारी है. दर्शकों के बीच पहले से ही इन फिल्मों को लेकर अच्छी-खासी एक्ससाइटमेंट देखने को मिल रही है.
कीर्ति सुरेश का नया किरदार
अगर बातचीत 'रिवॉल्वर रीटा' से शुरू करें तो ये फिल्म अपनी अलग कहानी और कीर्ति सुरेश के किरदार की वजह से चर्चा में रही. फिल्म में कॉमेडी और क्राइम का ऐसा मेल है, जो हल्के-फुल्के अंदाज में गंभीर हालात दिखाता है. कहानी एक आम लड़की रीटा के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अचानक गैंगवार के बीच फंस जाती है. परिवार को बचाने की जद्दोजहद और रीटा का बदला हुआ अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. आपको बता दें, सिनेमाघरों में जबरदस्त कमाई के बाद अब ये फिल्म 25 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है.
आंध्र किंग तालुका इस दिन होगी रिलीज
वहीं दूसरी तरफ 'आंध्र किंग तालुका' एक अलग ही माहौल रचती है. ये फिल्म एक फैन और उसके सुपरस्टार के रिश्ते को मजेदार अंदाज में पेश करती है. राम पोथिनेनी, उपेंद्र और भाग्यश्री बोरसे की मौजूदगी फिल्म को और खास बनाती है. सिनेमाघरों में रिलीज के बाद अब इसे भी 25 दिसंबर को ओटीटी पर लाने का फैसला लिया गया है, जिसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकता हैं. जो एक्शन के साथ कॉमेडी और इमोशन का तड़का पसंद करते हैं. कुल मिलाकर, इस क्रिसमस दोनों फिल्में दर्शकों की बातचीत और वॉचलिस्ट का हिस्सा बनने वाली हैं.
ये भी पढ़ें: TOXIC से सामने आया कियारा आडवाणी का धांसू लुक, फैंस बोले- 'मैजिकल प्रिंसेस लग रही हैं'
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us