/newsnation/media/media_files/2025/12/21/kiara-advani-first-look-from-yash-film-toxic_-a-fairy-tale-for-grown-ups-1-2025-12-21-13-38-20.jpg)
Kiara Advani Photograph: (KVN Productions and Monster Mind Creations)
Kiara Advani First Look From Toxic: A Fairy Tale for Grown-Ups: साउथ सुपरस्टार यश अपनी अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इस बीच मेकर्स और यश ने लीड एक्ट्रेस को लेकर एक बड़ी अपडेट दी है. जी हां, इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस के रोल में यश के साथ कियारा आडवाणी नजर आने वाली हैं. जिसकी तस्वीर खुद यश ने और एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. ऐसे में दर्शकों के बीच इस फिल्म को लेकर एक्ससाइटमेंट और बढ़ गई है.
यश ने शेयर की पोस्ट
टॉक्सिक से कियारा आडवाणी का पहला लुक सामने आ रहा है. जिसके खुद यश ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. आपको बता दें, एक्ट्रेस यश के साथ इस फिल्म में नादिया का किरदार निभाने वाली है. वहीं, कियारा की लुक की बात करें तो एक्ट्रेस स्टेज पर ग्लैमरस अवतार में नजर आ रही हैं, साथ ही खूबसूरती के साथ नंगे पांव स्टेज पर खड़ीं एक्ट्रेस की आंखों में छुपा दर्द भी साफ दिखाई दे रहा है. वहीं, यश ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, 'कियारा आडवाणी को ए टॉक्सिक फेयरीटेल फॉर ग्रॉन अप्स में नादिया के रूप में पेश कर रहा हूं'
/newsnation/media/post_attachments/579f4233-beb.png)
/newsnation/media/post_attachments/e4fa65c4-577.png)
फैंस भी कियारा के इस लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग एक्ट्रेस को प्रिंसेस बता रहे हैं.
इस दिन होगी रिलीज
यश की फिल्म टॉक्सिक सिनेमाघरों में साल 2026 में 19 मार्च को रिलीज होगी. जो इस साल की सुपरहिट फिल्म धुरंधर के पार्ट 2 के डेट पर रिलीज होने जा रही है. वहीं, अब फंस और दर्शकों के बीच ये बड़ा सवाल है कि क्या यश की फिल्म रणवीर सिंह की फिल्म को टक्कर दे पाएगी या नहीं.
ये भी पढ़ें: करोड़ों की मालकिन हैं Tamannaah Bhatia, जीती हैं बेहद लेविश लाइफ, जानें कितनी है एक्ट्रेस की नेटवर्थ?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us