तलाक के बाद दर्द में समांथा, शादी-बच्चों के बारे में सुन छलके आंसू? Video देख हो जाएंगे इमोशनल

Samantha Ruth Prabhu Gets Emotional: वरुण धवन ने ऐसा कुछ कह दिया, जिसे सुनकर समांथा रूथ प्रभु काफी इमोशनल हो गई, इतना ही नहीं उन्होंने बड़ी मुश्किल से अपने आंसुओं को रोका.

Samantha Ruth Prabhu Gets Emotional: वरुण धवन ने ऐसा कुछ कह दिया, जिसे सुनकर समांथा रूथ प्रभु काफी इमोशनल हो गई, इतना ही नहीं उन्होंने बड़ी मुश्किल से अपने आंसुओं को रोका.

author-image
Sezal Thakur
New Update
samantha

Samantha Ruth Prabhu Gets Emotional


Samantha Ruth Prabhu Gets Emotional: साउथ एक्ट्रेस समांथा रूथ प्रभु इन दिनों अपनी वेब सीरीज सिटाडेल: हनी बनी को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस के साथ इस सीरीज में बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) भी लीड रोल में हैं. सीरीज में सामंथा कि काम की काफी ज्यादा तारीफ की जा रही है. अब हाल ही में एक्ट्रेस का एक वीडियो (Samantha Ruth Prabhu Viral Video) सामने आया है, जिसमें वो और वरुण सीरीज का प्रमोशन कर रहे हैं. इस दौरान वरुण ने ऐसा कुछ कह दिया, जिसे सुनकर समांथा काफी इमोशनल हो गई, इतना ही नहीं उन्होंने बड़ी मुश्किल से अपने आंसुओं को रोका. 

Advertisment

वरुण की बाते सुन उतरा समांथा का चेहरा

दरअसल, द हॉलीवुड रिपोर्टर से बात करते हुए वरुण धवन ने बताया कि उन्होंने सीरीज में अपने बनी के किरदार को रियल लाइफ से किस तरह रिलेट किया. उन्होंने कहा- 'मैं बनी के किरदार को बेहतर समझ सकता हूं. हालांकि, मैंने इस सीरीज की शूटिंग अपनी बेटी लारा के जन्म से पहले की थी. मैं एक बड़े दौर से गुजरा जब नताशा और मैं एक परिवार शुरू करना चाहते थे. मैं सोच रहा था कि मैं अपना खुद का परिवार शुरू करना चाहता हूं. मैं उस समय बनी के किरदार से जुड़ा और मुझे काफी जुड़ाव महसूस हुआ.' वरुण की बातें सुन समांथा का चेहरा उतर गया. 

बेहद दुखी नजर आईं समांथा

वीडियो में जह वरुण ये सारी बाते कर रहे हैं, तो समांथा का चेहरा उतर गया था, एक्ट्रेस काफी निराश और दुखी नजर आईं. परिवार और बच्चों के बारे में बाते सुनकर समांथा को देख लग रहा था कि उनके आंखों से आंसू निकलने वाले हैं. हालांकि एक्ट्रेस ने अपने आप को संभाला. वहीं वीडियो को देख लोग समांथा के लिए कह रहे हैं कि ‘किसी को भी ऐसा दुख न झेलना पड़े' वहीं, दूसरे यूजर ने कहा- 'सामंथा को देखकर ऐसा लगता है कि वो जोर-जोर से चिल्लाना और रोना चाहती हैं’. बता दें, एक्ट्रेस ने नागा चैतन्य से साल 2017 में शादी की थी और साल 2021 में कपल का तलाक हो गया.

ये भी पढ़ें-  अनुष्का शर्मा की बच्चों संग फोटो लेने लगे पैपराजी, विराट का फूटा गुस्सा, दे डाली चेतावनी

Varun Dhawan Samantha Ruth Prabhu Samantha Ruth Prabhu and Varun Dhawan Samantha Ruth Prabhu divorce samantha ruth prabhu interview samantha ruth prabhu video Samantha Ruth Prabhu Citadel
      
Advertisment