Birthday Special: पति से तालक का दर्द नहीं झेल पाई थीं ये एक्ट्रेस, हो गईं थी गंभीर बीमारी का शिकार

Birthday Special: हम इस खबर में आपको बताने वाले हैं उस एक्ट्रेस के बारे में, जो तलाक के बाद काफी टूट गईं थीं. आइए आपको बताते हैं कि हम किस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं.

Birthday Special: हम इस खबर में आपको बताने वाले हैं उस एक्ट्रेस के बारे में, जो तलाक के बाद काफी टूट गईं थीं. आइए आपको बताते हैं कि हम किस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
samantha ruth prabhu Birthday Special when actress could not bear pain divorce from Naga Chaitanya became victim of serious disease.......

Birthday Special

Birthday Special: शादी के कई सालों तक साथ रहने के बाद, जब तलाक होता है तो इसका गम हर कोई बर्दाश्त नहीं कर पाता. जी हां, इस खबर में हम भी आपको एक ऐसी ही साउथ एक्ट्रेस के बारे में बताने वाले हैं, जो तलाक के बाद काफी टूट गईं थीं. इसके साथ ही एक्ट्रेस एक गंभीर बीमारी का शिकार भी हो गईं थीं. आइए हम आपको बताते हैं कि हम किस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं? 

Advertisment

ये हैं वो एक्ट्रेस

दरअसल, हम जिस एक्ट्रेस की बात कर  रहे हैं, वो कोई और नहीं, बल्कि साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु हैं. ये तो सभी जानते हैं कि सामंथा साउथ के साथ-साथ बॉलीवुड पर भी राज करती हैं. जी हां, जितना उन्हें साउथ के लोग प्यार करते हैं उससे कई ज्यादा उन्हें बॉलीवुड के फैंस पसंद करते हैं. वहीं बता दें कि एक्ट्रेस 28 अप्रैल सोमवार को अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं. तो ऐसे में चलिए उनके बर्थडे पर आपको बताते हैं, उनसे जुड़ी कुछ बातें.

मॉडलिंग से की थी करियर की शुरुआत

आपको बता दें कि सामंथा ने बेहद कम उम्र में मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने मॉडल के तौर पर नायडू हॉल में काम करना शुरू किया था. एक्ट्रेस को पहली बार फिल्म मेकर रवि वर्मन ने नोटिस किया था. वहीं साल 2010 में सामंथा ने एक तेलुगू फिल्म से अपना डेब्यू किया. इसके अलावा, सामंथा ने साल 2017 में नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य से शादी की थी, लेकिन बाद में दोनों ने आपसी सहमति से साल 2022 में तलाक ले लिया था.

तलाक के बाद हो गई थी गंभीर बीमारी

हालांकि इन दोनों के तलाक की कोई बड़ी वजह सामने नहीं आई थी, लेकिन शादी टूटने के बाद एक्ट्रेस का इसका बहुत बुरा असर पड़ा था. एक रिपोर्ट के मुताबिक, सामंथा को मायो सिटीस नाम की एक बीमारी हो गई थी. इस बीमारी से एक्ट्रेस काफी परेशान रहीं थी. वहीं बता दें, इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान दी थी.

ये भी पढ़ें: Trending Web Series: बैठे-बैठे हो रहे हैं बोर, तो अभी देख डालिए 'खौफ' से लेकर 'छोरी 2' तक प्राइम वीडियो की ये ट्रेंडिंग फिल्में-सीरीज

Entertainment News in Hindi latest entertainment news Samantha Ruth Prabhu हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi samantha ruth prabhu birthday मनोरंजन की खबरें Samantha Ruth Prabhu film Samantha Ruth Prabhu divorce samantha ruth prabhu health Naga Chaitanya samantha ruth prabhu interview Samantha Ruth Prabhu instagram naga chaitanya ex wife Samantha Ruth Prabhu in news Naga Chaitanya divorce Naga Chaitanya Samantha
      
Advertisment