Trending Web Series: बैठे-बैठे हो रहे हैं बोर, तो अभी देख डालिए 'खौफ' से लेकर 'छोरी 2' तक प्राइम वीडियो की ये ट्रेंडिंग फिल्में-सीरीज

Trending Web Series On OTT Platform: इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं उन वेब सीरीज के बारे में, जो इस समय खूब ट्रेंड कर रही हैं. तो चलिए आपको बताते हैं इनके नाम.

Trending Web Series On OTT Platform: इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं उन वेब सीरीज के बारे में, जो इस समय खूब ट्रेंड कर रही हैं. तो चलिए आपको बताते हैं इनके नाम.

author-image
Uma Sharma
New Update
Khauf to chhorii 2 these web series trending on amazon Prime Video see here full list

Trending Web Series On OTT Platform

Trending Web Series On OTT Platform: अगर आप भी ओटीटी पर वेब सीरीज देखने के शौकीन हैं, तो ये खबर आपके लिए है. जी हां, आज इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं उन वेब सीरीज के बारे में, जो इस समय खूब ट्रेंड कर रही हैं. तो चलिए फिर बिना देरी किए आपको बताते हैं इनके नाम और आप इन्हें ओटीटी के किस प्लेटफार्म पर देख सकते हैं इसके बारे में. 

Advertisment

'वीरा धीरा सूरन: पार्ट 2'

ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 'वीरा धीरा सूरन: पार्ट 2' रिलीज हो चुकी है. ये फिल्म इस समय अमेजन प्राइम पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है. वहीं इसे आप हिंदी सहित पांच भाषाओं में देख सकते हैं. बता दें, ये फिल्म 27 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. जिसके बाद अब आप इसे प्राइम वीडियो पर देख कस्ते हैं. 

 'खौफ'

वहीं अमेजन प्राइम वीडियो पर ट्रेंड कर रही नंबर 2 की बात करें तो, उसका नाम है 'खौफ'. जिसे  स्मिता सिंह ने लिखा है. साथ ही इसको पंकज कुमार और सूर्या बालकृष्णन ने डायरेक्ट किया है. इस सीरीज में मोनिका पंवार, रजत कपूर, अभिषेक चौहान, गीतांजलि कुलकर्णी और शिल्पा शुक्ला जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं, जिन्होंने अपने दमदार अभिनय से दर्शकों को डराने के साथ-साथ उनकी तारीफें भी बटोरी. इस सीरीज का नाम 'खौफ' है. 

'सुपरबॉयज़ ऑफ मालेगांव' 

इसके अलावा 'सुपरबॉयज़ ऑफ मालेगांव' अमेजन प्राइम वीडियो पर तीसरे नंबर पर ट्रेंड कर रही है. इस फिल्म को जिसने भी देखा उसने तारीफ की और स्टार रेटिंग भी अच्छी मिली. रीमा कागती के डायरेक्शन में बनी 'सुपरबॉयज़ ऑफ मालेगांव' को हर जगह स्टैंडिंग ओवशन भी मिला. 

'क्रेजी'

वहीं बता दें कि सोहम शाह की थ्रिलर फिल्म 'क्रेजी' अमेजन प्राइम वीडियो पर चौथे नंबर पर ट्रेंड कर रही है.  इस फिल्म में सोहम के अलावा निमिषा सजयन, टीनू आनंद, शिल्पा शुक्ला ने काम किया हैं. 'क्रेजी' की कहानी डॉक्टर अभिमन्यु सूद (सोहम शाह) की है, जो एक कुशल सर्जन है, मगर उस पर मेडिकल नेग्लिजेंस का आरोप है. वह एक सर्जरी कर रहे थे, जिसके दौरान एक टीनेज की जान चली गई थी.

‘छोरी 2’ 

वहीं अमेजन प्राइम वीडियो पर ‘छोरी 2’ पांचवें नंबर पर ट्रेंड कर रही है. बता दें, बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने साल 2021 में आई हॉरर फिल्म 'छोरी' ने सभी को डरा दिया था. अब 4 साल बाद उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘छोरी 2’ रिलीज हुई है, जिसे आप आज से प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें: New Films Release: मई महीना आपके लिए होगा बेहद शानदार, रिलीज हो रहीं 'रेड 2' समित ये जबरदस्त फिल्में

Entertainment News in Hindi Web Series latest entertainment news Amazon Prime Web Series हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi Amazon Prime Video best web series list Crazxy Movie Review Superboys Of Malegaon Chhorii 2 Trailer Chhorii 2 khauf amazon prime khauf Cast khauf ott
      
Advertisment