/newsnation/media/media_files/2025/07/10/samantha-ruth-prabhu-and-raj-nidimoru-romantic-photos-viral-raj-wife-shyamli-said-this-in-public-2025-07-10-14-19-06.jpg)
Samantha Ruth Prabhu and Raj Nidimoru
Samantha Ruth Prabhu and Raj Nidimoru: एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु और निर्देशक-प्रोड्यूसर राज निदिमोरु के बीच कथित अफेयर की खबरें एक बार फिर सुर्खियों में हैं. जी हां, हाल ही में सामंथा ने अमेरिका के डेट्रॉइट से राज निदिमोरु के साथ कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जिनमें दोनों काफी करीब नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों के सामने आने के बाद अब राज की पत्नी श्यामली डे के सोशल मीडिया पोस्ट्स ने सबका ध्यान खींचा है. चलिए आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या पोस्ट शेयर की है?
श्यामली डे के क्रिप्टिक पोस्ट्स ने बढ़ाया सस्पेंस
बता दें कि सामंथा द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा की गई तस्वीरों के कुछ घंटों बाद ही श्यामली डे ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक क्रिप्टिक नोट शेयर किया, जिसमें लिखा था, 'वहां जा चुकी हूं, कर चुकी हूं.' हालांकि, बाद में उन्होंने यह स्टोरी डिलीट कर दी. लेकिन इसके बाद उन्होंने एक और पोस्ट शेयर की, जिसमें महाभारत के एक वाकया का ज़िक्र था. इसमें लिखा था कि, 'अर्जुन पूछता है अगर जीत और हार मायने नहीं रखते तो क्या मायने रखता है?' इस पर भगवान श्रीकृष्ण उत्तर देते हैं धर्म मायने रखता है.'
वहीं श्यामली ने एक अन्य पोस्ट में लाइफ के गोल्डन रूल्स साझा किए, जिसमें लिखा था कि हर धर्म यही सिखाता है कि दूसरों के साथ वैसा व्यवहार करो जैसा तुम अपने लिए चाहते हो.'
डेट्रॉइट ट्रिप की तस्वीरों से शुरू हुई नई चर्चा
सामंथा ने डेट्रॉइट ट्रिप की जो तस्वीरें साझा की हैं, उनमें एक फोटो में राज निदिमोरु उनके कंधे पर हाथ रखे नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में दोनों कुछ दोस्तों के साथ बैठकर खाना इंजॉय करते दिखे. पोस्ट में सामंथा ने हार्ट और 'नजर न लगे' वाला इमोजी भी लगाया, जिससे फैंस के बीच इनकी नजदीकियों को लेकर चर्चाएं और तेज हो गईं.
ये भी पढ़ें: क्या राजेश खन्ना ने डिंपल कपाड़िया की वजह से इस दिग्गज एक्टर को जड़ दिया था थप्पड़? इस अभिनेता ने बताया सच