सामंथा और राज की वायरल हो रहीं रोमांटिक तस्वीरों के बीच, पत्नी श्यामली ने सारेआम कह डाली ऐसी बात

Samantha Ruth Prabhu and Raj Nidimoru: सामंथा रुथ प्रभु और राज निदिमोरु की रोमांटिक तस्वीरें वायरल होने के बाद, अब राज निदिमोरु की पत्नी ने कुछ अटपटे पोस्ट किए हैं.

Samantha Ruth Prabhu and Raj Nidimoru: सामंथा रुथ प्रभु और राज निदिमोरु की रोमांटिक तस्वीरें वायरल होने के बाद, अब राज निदिमोरु की पत्नी ने कुछ अटपटे पोस्ट किए हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Samantha ruth prabhu and Raj nidimoru romantic photos viral Raj wife Shyamli said this in public

Samantha Ruth Prabhu and Raj Nidimoru

Samantha Ruth Prabhu and Raj Nidimoru: एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु और निर्देशक-प्रोड्यूसर राज निदिमोरु के बीच कथित अफेयर की खबरें एक बार फिर सुर्खियों में हैं. जी हां, हाल ही में सामंथा ने अमेरिका के डेट्रॉइट से राज निदिमोरु के साथ कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जिनमें दोनों काफी करीब नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों के सामने आने के बाद अब राज की पत्नी श्यामली डे के सोशल मीडिया पोस्ट्स ने सबका ध्यान खींचा है. चलिए आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या पोस्ट शेयर की है?  

Advertisment

श्यामली डे के क्रिप्टिक पोस्ट्स ने बढ़ाया सस्पेंस

बता दें कि सामंथा द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा की गई तस्वीरों के कुछ घंटों बाद ही श्यामली डे ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक क्रिप्टिक नोट शेयर किया, जिसमें लिखा था, 'वहां जा चुकी हूं, कर चुकी हूं.' हालांकि, बाद में उन्होंने यह स्टोरी डिलीट कर दी. लेकिन इसके बाद उन्होंने एक और पोस्ट शेयर की, जिसमें महाभारत के एक वाकया का ज़िक्र था. इसमें लिखा था कि, 'अर्जुन पूछता है अगर जीत और हार मायने नहीं रखते तो क्या मायने रखता है?' इस पर भगवान श्रीकृष्ण उत्तर देते हैं धर्म मायने रखता है.'

fghfgh (4)

वहीं श्यामली ने एक अन्य पोस्ट में लाइफ के गोल्डन रूल्स साझा किए, जिसमें लिखा था कि हर धर्म यही सिखाता है कि दूसरों के साथ वैसा व्यवहार करो जैसा तुम अपने लिए चाहते हो.'

डेट्रॉइट ट्रिप की तस्वीरों से शुरू हुई नई चर्चा

सामंथा ने डेट्रॉइट ट्रिप की जो तस्वीरें साझा की हैं, उनमें एक फोटो में राज निदिमोरु उनके कंधे पर हाथ रखे नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में दोनों कुछ दोस्तों के साथ बैठकर खाना इंजॉय करते दिखे. पोस्ट में सामंथा ने हार्ट और 'नजर न लगे' वाला इमोजी भी लगाया, जिससे फैंस के बीच इनकी नजदीकियों को लेकर चर्चाएं और तेज हो गईं.

ये भी पढ़ें: क्या राजेश खन्ना ने डिंपल कपाड़िया की वजह से इस दिग्गज एक्टर को जड़ दिया था थप्पड़? इस अभिनेता ने बताया सच

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi Samantha मनोरंजन की खबरें Raj Nidimoru Samantha Ruth Prabhu Raj Nidimoru Samantha Ruth Prabhu and Raj Nidimoru
      
Advertisment