सलमान खान की शादी की डेट हो गई थी फिक्स, बंट गए थे कार्ड, लेकिन ऐन वक्त पर हो गई थी ऐसी गड़बड़ की अब तक रह गए कुंवारे

Salman khan marriage date was fixed: सलमान खान के फैंस उनकी शादी का बसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन आपको बता दें कि ऐसा नहीं है कि सलमान खान दूल्हा नहीं बनना चाहते हैं. उनकी एक एक्ट्रेस संग शादी फिक्स हो गई, कार्ड भी बंट गए लेकिन फिर ऐन वक्त पर ऐसी गड़बड़ी हुई जिसकी किसी को भी उम्मीद नहीं थी.

Salman khan marriage date was fixed: सलमान खान के फैंस उनकी शादी का बसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन आपको बता दें कि ऐसा नहीं है कि सलमान खान दूल्हा नहीं बनना चाहते हैं. उनकी एक एक्ट्रेस संग शादी फिक्स हो गई, कार्ड भी बंट गए लेकिन फिर ऐन वक्त पर ऐसी गड़बड़ी हुई जिसकी किसी को भी उम्मीद नहीं थी.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project (82)rgrtbrth

सलमान खान की शादी की डेट हो गई थी फिक्स

Salman khan marriage date was fixed: बॉलीवुड के ‘दबंग खान’ सलमान खान जल्द ही 58 साल के हैं. सलमान की गिनती बॉलीवुड के ‘अखंड कुवारों’ में होती हैं. सलमान बॉलीवुड के मोस्ट एलिजेबल बेचलर हैं. उनका नाम यूलिया वेंतूर से लेकर कटरीना कैफ तक के साथ जुड़ा. लेकिन सलमान लगता है किसी से भी शादी ही नहीं करना चाहते हैं. अक्सर सलमान पिता बनने की इच्छा तो ज़ाहिर कर देते हैं. लेकिन शादी के नाम से वह कोसो दूर भागते नज़र आते हैं.

सलमान की शादी हुई फिक्स

Advertisment

वैसे ऐसा नहीं है कि सलमान खान को कभी इश्क नहीं हुआ या उनकी शादी के किस्से खबरों के बाज़ार में सुर्खियों में नहीं छाए. सलमान कई बार इश्क में पड़े हैं और कई बार उनका इश्क शादी की दहलीज़ तक भी पहुंचा. हांलाकि वो बात अलग है कि बात हर बार बनते-बनते बिगड़ गई. ऐसे ही किस्सों में से एक किस्सा है साल 1991 का है, जब सलमान खान की शादी का दिन, तारीख, समय सबकुछ तय कर लिया गया था. यहां तक की शादी के कार्ड छपकर मेहमानों में बंट भी चुके थे. लेकिन ऐन वक्त पर सलमान शादी के वादे से मुकर गए थे.

आखिरी वक्त पर मुकरे सलमान

इस किस्से का खुलासा सलमान के करीबी दोस्त और फिल्म प्रोड्यसूर साजिद नाडियाडवाला ने खुद द कपिल शर्मा शो में किया था. अपनी फिल्म ‘हाउसफुल 4’ का प्रमोशन करने आए साजिद ने बताया था कि “1999 में सलमान खान एक खूबसूरत लड़की को दिल दे बैठे थे. बात शादी तक पहुंच गई थी. यहां तक की शादी की तारीख तय थी और कार्ड भी बांट दिए गए थे. लेकिन सलमान खान ने शादी से ठीक 6 दिन पहले अपना इरादा बदल दिया और वह इस शादी से मुकर गए.” परिवारवालों के पूछने पर उन्होने बताया कि ‘उनका शादी का मूड नहीं हैं.’

इन एक्ट्रेसेज संग थी अफेयर की चर्चा

ऐसे में सलमान खान के इस फैसले से शादी की सभी तैयारियां धरी की धरी रह गईं. हांलाकि अपने उस इंटरव्यू में साजिद ने यह खुलासा नहीं कि वो कौन सी लड़की थी जो मिसेज खान बनते बनते रह गई? तो आपको बता दें, कि उन दिनों सलमान की जिंदगी में एक नहीं बल्कि दो-दो हसीनाएं थीं. जहां एक तरफ सलमान सोमी अली को डेट कर रहे थे. वहीं फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में काम करने के बाद से ही सलमान खान और ऐश्वर्या राय का इश्क भी परवान चढ़ रहा था. ऐसे में अक्सर मीडिया रिपोर्टस में यह अंदाज़ा लगाया जाता है कि वह खूबसूरत हसीना या तो सोमी अली थीं या फिर ऐश्वर्या राय. हांलाकि अब सोमी और ऐश्वर्या दोनों ही सलमान की जिंदगी से निकलकर अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुकी हैं. फिर भी सलमान संग इन दोनों की लवस्टोरी के किस्से आज भी चर्चा में छा जाते हैं.

ये भी पढ़ें-ऐश्वर्या राय पति अभिषेक संग पहुंचीं बेटी आराध्या के स्कूल, ससुर अमिताभ बच्चन के लिए दिखीं ओवर प्रोटेक्टिव

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Bollywood News Salman Khan Salman Khan marriage हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें एंटरटेनमेंट न्यूज Sangeeta Bijlani salman khan sangeeta bijlani Salman Khan Sangeeta Bijlani marriage Salman Khan love affairs Salman Khan wedding card
Advertisment