/newsnation/media/media_files/2024/12/19/zjRtCW9aXpgdoZouegly.jpg)
ससुर अमिताभ के लिए प्रोटेक्टिव दिखीं ऐश्वर्या
Aishwarya rai-Abhishek Bachchan spotted together: अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) अलग हो रहे हैं. दोनों का तलाक हो गया है. वहीं अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या राय बच्चन को निम्रत कौर के लिए छोड़ दिया है. इस तरह कि तमाम खबरें बीते कुछ महीनों से सोशल मीडिया पर लगातार चल रही है. लेकिन जब बीते दिनों कपल एक साथ किसी इवेंट में साथ नजर आए तो लोगों का मुंह बंद हो गया. इसी बीच अब एक बार फिर कपल को एक बेहद ही खास मौके पर साथ देखा गया है, जिसका एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ससुर अमिताभ के लिए प्रोटेक्टिव दिखीं ऐश्वर्या
अभिषेक और ऐश्वर्या के सामने आए इस वीडियो में दोनों के साथ अमिताभ बच्चन भी नजर आ रहे हैं. इस दौरान ऐश अपने ससुर के लिए काफी प्रोटेक्टिव होती भी दिखाई दे रही हैं. इस दौरान जहां ब्लैक सलवार सूट के साथ फ्लोरल दुपट्टा कैरी किए नजर आ रही हैं. तो वहीं अभिषेक बच्चन ब्लैक हुडी जैकेट पहने कैजुअल लुक में नजर आए. अमिताभ इस दौरान ग्रे कलर के सूट-बूट में काफी हैंडसम दिखाई दिए. बच्चन परिवार का ये वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही छा गया.
बेटी के स्कूल साथ पहुंचे ऐश्वर्या-अभिषेक
दरअसल, बच्चन परिवार का ये वीडियो धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल डे के दौरान का है, जहां आराध्या बच्चन भी पढ़ती हैं. ज्यादातर स्टार्स के बच्चे इसी स्कूल से अपनी स्कूलिंग पूरी करते हैं. हर साल धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल का एनुअल डे समारोह चर्चा का विषय रहता है. बच्चों के परफॉर्मेंस की तस्वीरें वीडियोज खूब वायरल होती है. बीते दिनों करीना के लाडले जेह का एक वीडियो चर्चा में था, जिसमें वह हाथी वाले गेटअप में नजर आए थे.
वीडियो ने अफवाहों को किया गलत साबित
वहीं अब हाल ही में अभिषेक और ऐश्वर्या भी अमिताभ बच्चन के साथ आराध्या का परफॉर्मेंस देखने पहुंचे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस दौरान अभिषेक अपनी वाइफ का ख्याल रखते भी नजर आए. ऐसे में ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन ने बेटी आराध्या बच्चन के स्कूल एनुअल फंक्शन पर एक साथ आकर उन खबरों को खारिज कर दिया है जिनमें कहा जा रहा था कि कपल डिवोर्स लेने वाला है.
ये भी पढे़ं- सोनाक्षी सिन्हा की असली मां नहीं हैं पूनम सिन्हा? इस एक्ट्रेस की बेटी कहने लगे लोग, जिसपर मरते थे शत्रुघ्न सिन्हा