Salman Khan की कमाई का होता है बंटवारा, भाईजान को मिलता है केवल 10 परसेंट, बाकी का हस्सा जाता है कहां?

Salman khan income: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान एक फिल्म के लिए करोड़ों रुपये फीस लेते हैं. इसके बावजूद एक्टर ऐड और टीवी शो बिग बाॅस के जरिए भी मोटी कमाई करते हैं. लेकिन सलमान अपनी ज्यादातार कमाई का क्या करते हैं, ये जानकर आप हैरान हो जाएंगे.

Salman khan income: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान एक फिल्म के लिए करोड़ों रुपये फीस लेते हैं. इसके बावजूद एक्टर ऐड और टीवी शो बिग बाॅस के जरिए भी मोटी कमाई करते हैं. लेकिन सलमान अपनी ज्यादातार कमाई का क्या करते हैं, ये जानकर आप हैरान हो जाएंगे.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2024-11-19T183553.547

Salman khan income: सलमान खान बाॅलीवुड के भाईजान कहलाते हैं. सलमान खान ने पिछले 30 सालों से ज्यादा समय से बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं. उन्होंने अपने अब तक के करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं और अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवाया है. इसी के साथ सलमान खान ने बेशुमार धन-दौलत भी कमाई है. सलमान खान 3000 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक हैं. वे बॉलीवुड के हाईएस्ट पेड एक्टर्स में से हैं और उनकी हर फिल्म 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई भी करती है.

Advertisment

सलमान खान अपनी कमाई का क्या करते हैं? 

फिल्मों के अलावा सलमान खान ऐड और टीवी शो बिग बाॅस से भी मोटी कमाई करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सलमान खान अपनी कमाई के एक बड़े हिस्से का क्या करते हैं? जी हां, बहुत कम लोग जानते होंगे कि भाईजान के नाम से मशहूर सलमान खान अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा दान कर देते हैं. सलमान अपनी कमाई का 10 प्रतिशत हिस्सा ही अपने खर्च के लिए रखते हैं और वाकी का 90 प्रतिशत हिस्सा वह चैरिटी में दान कर देते हैं.इस बात का खुलासा खुद सलमान खान भी एक टीवी पर कर चुके हैं.

10 परसेंट से ही चलाते हैं अपना खर्च 

जब सलमान खान से टीवी के एक पॉपुलर शो में उनकी कमाई से जुड़ा सवाल पूछा गया तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि ये बात सच है कि मैं केवल 10 परसेंट को ही हाथ लगाता हूं और बाकी चैरिटी में दान कर देता हूं. हालांकि सलमान ने ये भी कहा कि ऐसा नहीं कह सकते हैं कि बाकी का 90 परसेंट पूरा चैरिटी के पास जाता है, लेकिन एक बड़ी रकम चैरिटी के पास जरूर जाती है. इसके अलावा, मुझे टैक्स भी भरना पड़ता है. सलमान खान का ऐसा मानना है कि उनके पास जो कुछ भी है, वह समाज का ही है, और इसे समाज के लिए इस्तेमाल करना उनका कर्तव्य है.

सलमान की चैरिटी पहल

सलमान खान का चैरिटी के प्रति योगदान बहुत प्रसिद्ध है, खासकर उनके द्वारा स्थापित किए गए Being Human फाउंडेशन के जरिए. यह फाउंडेशन शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य सामाजिक मुद्दों पर काम करता है.

ये भी पढ़ें- गुस्साए एक्टर ने मार दी डायरेक्टर को गोली, पैसों के लेनदेन के चक्कर में हुआ विवाद

Entertainment News in Hindi Bollywood News Salman Khan Salman Khan News Salman Khan Charity Work Salman Khan property salman khan films Salman Khan net worth Salman Khan news in hindi Salman Khan income
      
Advertisment