गुस्साए एक्टर ने मार दी डायरेक्टर को गोली, पैसों के लेनदेन के चक्कर में हुआ विवाद

Actor Arrested Due To Murder Attempt: मनेरंजन जगत से हाल ही में एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. खबर है कि फेमस एक्टर ने अपनी फिल्म के डायरेक्टर पर गोली चलाई. इसके बाद डायरेक्टर की जान बची या नहीं आइए हम आपको बताते हैं.

Actor Arrested Due To Murder Attempt: मनेरंजन जगत से हाल ही में एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. खबर है कि फेमस एक्टर ने अपनी फिल्म के डायरेक्टर पर गोली चलाई. इसके बाद डायरेक्टर की जान बची या नहीं आइए हम आपको बताते हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2024-11-19T170900.509

Actor Arrested Due To Murder Attempt: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से आए दिन कोई न कोई चौंकाने वाली खबरें सामने आती रहती है. अब हाल ही में एक बार फिर एक ऐसी खबर सुनने को मिली है, जिसने लोगों के होश उड़ा दिए है. खबर है कि एक मशहूर एक्टर ने गुस्से में अपनी ही फिल्म के डायरेक्टर पर गोली चला दी है. कथित तौर पर यह विवाद अधूरी फिल्म के प्रोजेक्ट से जुड़ा है जिसमें एक्टर काम कर रहे थे, लेकिन उसे बीच में ही रोक दिया गया, जिसकी वजह से गुस्से में एक्टर ने डायरेक्टर पर हमला कर दिया. 

क्या था मामला?

Advertisment

दरअसल, जिस एक्टर की यहां बात हो रही है वो एक्टर तांडव राम हैं. तांडव राम ‘जोड़ी हक्की’ और ‘भूमिगे बंध’ ‘भगवंता’ जैसे फेमस टेलीविजन सीरियल में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. करीबी सूत्रों के अनुसार, बताया जा रहा है तांडव राम ने डायरेक्टर भरत नवुंदा की हत्या का प्रयास रुके हुए फिल्म को लेकर किया. ये पूरा मामला वित्तीय तनाव से भी जुड़ा है. 

एक्टर हुआ गिरफ्तार

कथित तौर पर ये जानकारी मिली कि तांडव राम ने डायरेक्टर भरत को फिल्म में निवेश करने के लिए 6 लाख रुपये दिए थे. शूटिंग कुछ साल पहले शुरू हुई थी, लेकिन फिल्म लटक गई और तांडव राम ने अपने 6 लाख रुपये वापस मांगे. जब पैसे उन्हें नहीं मिले तो इससे प्रोफेशनल और आर्थिक विवाद पैदा हो गया. ऐसे में गुस्साए एक्टर ने भरत को मारने का प्लान बनाया. ये मामला सुब्बाना गार्डन के पास बापूजी लेआउट में निर्माता कुमारस्वामी के घर पर हुई.पहले एक्टर ने लाइसेंसी बन्दूक निकाली और भरत को धमकाया फिर बात इतनी बढ़ गई कि तांडव राम ने भरत पर गोली चला दी. हालांकि भरत लकी रहे की निशाना चूक गया और गोली दीवार पर जा लगी. फिलहाल एक्टर के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. 

ये भी पढ़ें- लड़की ने दिलजीत को पकड़कर चूमा फिर पहना दी अंगूठी, शादीशुदा सिंगर का ऐसा था रिएक्शन

Entertainment News in Hindi latest-news South industry news Actor Arrested Due To Murder Attempt Thandav ram Bharath Navunda
Advertisment