Salim Khan Biopic: सलमान खान बनाएंगे अपने पिता सलीम खान पर फिल्म, फैंस हुए एक्साइटेड

Salim Khan Biopic: ऐसी खबर है कि सलमान खान अपने पिता और दिग्गज स्क्रीनराइटर सलीम खान की जिंदगी पर आधारित बायोपिक फिल्म का प्रोडक्शन करेंगे, जिसे लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही है.

Salim Khan Biopic: ऐसी खबर है कि सलमान खान अपने पिता और दिग्गज स्क्रीनराइटर सलीम खान की जिंदगी पर आधारित बायोपिक फिल्म का प्रोडक्शन करेंगे, जिसे लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Salim Khan Biopic

Salim Khan Biopic

Salim Khan Biopic: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. जहां एक ओर उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ के रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है, वहीं अब उनसे जुड़ी एक और बड़ी और खास खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान अपने पिता और दिग्गज स्क्रीनराइटर सलीम खान की बायोपिक फिल्म को प्रोड्यूस करने जा रहे हैं. ये प्रोजेक्ट काफी समय से चर्चा में बना हुआ है और अब इसके साकार होने की उम्मीदें और भी मजबूत हो गई हैं. यह फिल्म न सिर्फ सलीम खान के शानदार करियर और संघर्ष को दर्शाएगी, बल्कि हिंदी सिनेमा में उनके ऐतिहासिक योगदान को भी बड़े पर्दे पर उतारेगी.

Advertisment

प्रभावशाली लेखकों में से एक हैं सलीम खान

सलीम खान भारतीय सिनेमा के उन चुनिंदा लेखकों में शामिल हैं, जिन्होंने फिल्मों की कहानी कहने की स्टाइल को पूरी तरह बदल दिया. ‘सलीम-जावेद’ की जोड़ी के रूप में उन्होंने हिंदी सिनेमा को कई ऐसी बेहतरीन फिल्में दीं, जो आज भी दर्शकों के दिलों में बसी हुई हैं. ‘सीता और गीता’, ‘जंजीर’, ‘दीवार’, ‘शोले’, ‘त्रिशूल’, ‘क्रांति’ और ‘डॉन’ जैसी सुपरहिट फिल्मों के पीछे उनकी लेखनी का बड़ा योगदान रहा है.

सलमान के लिए बेहद निजी और भावनात्मक प्रोजेक्ट

सलमान खान के लिए यह बायोपिक सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि अपने पिता को श्रद्धांजलि देने जैसा एक बेहद निजी प्रोजेक्ट माना जा रहा है. सलीम खान ने न केवल सलमान के करियर की नींव रखी, बल्कि हिंदी सिनेमा के गोल्डन एरा को भी अपनी कहानियों से आकार दिया. सलीम खान अपने संघर्ष और जीवन की प्रेरणादायक कहानी को लेकर कई बार खुलकर बात कर चुके हैं, यही वजह है कि फैंस उनकी बायोपिक को लेकर काफी उत्साहित हैं.

कास्टिंग को लेकर सस्पेंस बरकरार

फिलहाल इस प्रोजेक्ट से जुड़ी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. खास तौर पर यह सवाल सभी के मन में है कि सलीम खान के किरदार को पर्दे पर कौन-सा अभिनेता निभाएगा. हालांकि, इतना तय माना जा रहा है कि यह फिल्म बॉलीवुड के सबसे चर्चित और यादगार बायोपिक्स में से एक साबित हो सकती है. वहीं फैंस अब इस खास प्रोजेक्ट से जुड़ी आधिकारिक घोषणा और आगे की डिटेल्स का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: सीमा सजदेह ने सोहेल खान से अलग होने पर तोड़ी चुप्पी, सलमान और खान परिवार को लेकर कही ये बात

Salman Khan salim khan
Advertisment