सबसे अच्छे पति और पिता बनना चाहते हैं सलमान खान, क्या 59 की उम्र में शादी करने वाले हैं एक्टर?

Salman Khan New Post: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपने नए पोस्ट में कुछ ऐसा लिख दिया है, जिसे देख लग रहा है कि वो सबसे अच्छे पति और पिता बनना चाहते हैं.

Salman Khan New Post: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपने नए पोस्ट में कुछ ऐसा लिख दिया है, जिसे देख लग रहा है कि वो सबसे अच्छे पति और पिता बनना चाहते हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
salman khan (4)

Salman Khan

Salman Khan New Post: सलमान खान ने एक से बढ़कर एक सक्सेफुल फिल्में दी है. एक्टर का फिल्मी करियर बेहद ही शानदार रहा है. सलमान जितना ज्यादा फोकस्ड अपने काम को लेकर हैं, वो उतना ही पर्सनल रिश्तों को भी अहमियत देते हैं. सलमान ने अक्सर इस बात का जिक्र किया है कि वो अपने माता-पिता के साथ रहते थे. हालांकि 59 की उम्र में वो अभी भी सिंगल है. एक्टर ने आज तक शादी नहीं की है, यही वजह है कि सलमान को बॉलीवुड इंडस्ट्री का 'मोस्ट एलिजिबल बैचलर' कहा जाता है. लेकिम अब लग रहा है कि सलमान शादी करने के मूड में हैं, वो कैसे चलिए जानते हैं. 

Advertisment

सलमान खान ने शेयर किया पोस्ट

हाल ही में सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है, जिसके कैप्शन को पढ़ने के बाद लोगों को लग रहा है कि वो शादी करना चाहते थे. दरअसल, सलमान ने अपने जीजा अतुल अग्निहोत्री की एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश (Atul Agnihotri Birthday) किया है. इस फोटो में अतुल के साथ सलमान की बहन भी नजर आ रही हैं. पोस्ट में सलमान ने लिखा- 'जन्मदिन मुबारक हो अतुल, माई bil यानी ब्रदर इन लॉ, मेरी बहन का ख्याल रखने के लिए शुक्रिया, आई लव यू मैन, तुम सबसे अच्छे पति और पिता हो, लेकिन अब क्या तुम वो इंसान बन सकते हो जिसे मैं जानता था? एक दिन मैं भी तुम्हारे जैसा बनूंगा, वेक अप ब्रदर.'

अच्छे पति बनना चाहते हैं सलमान!

अपने पोस्ट में जिस तरह से सलमान ने अपने जीजा को सबसे अच्छे पति और पिता कहा और फिर ये कहा कि वो भी उनकी तरह बनना चाहते हैं. ऐसे में अब लोगों को लग रहा है कि शायद सलमान अपनी शादी का हिंट दे रहे हैं. वहीं. कुछ कह रहे हैं कि सलमान भी अच्छे पति और पिता बनना चाहते हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, 'तो, एक दिन सलमान भी शादी करेंगे.' सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें एक्टर को आखिरी बार फिल्म सिकंदर में देखा गया था. वहीं, अब सलमान जल्द ही बैटल ऑफ गलवान में नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें- 16 साल में की शादी, 17 में जुड़वां बेटों की बनी मां,18 में हो गया तलाक, अब इस हाल में ये हसीना

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Salman Khan latest entertainment news Salman Khan marriage latest news in Hindi मनोरंजन न्यूज़ atul agnihotri atul agnihotri birthday
      
Advertisment