नशे की हालत में बेकाबू हो गए थे ये सितारे, Aamir Khan ने तो सरेआम कर दी थी ऐसी शर्मनाक हरकत

Drunk Bollywood stars: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कुछ सेलेब्रिटीज ऐसे हैं, जिनपर शराब के नशे में हाथापाई करने से लेकर किसी को किस करने तक के आरोप लग चुके हैं. जाने ऐसे ही कुछ स्टार्स के बारे में…

Drunk Bollywood stars: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कुछ सेलेब्रिटीज ऐसे हैं, जिनपर शराब के नशे में हाथापाई करने से लेकर किसी को किस करने तक के आरोप लग चुके हैं. जाने ऐसे ही कुछ स्टार्स के बारे में…

author-image
Sarika Swaroop
New Update
salman khan to Shahrukh khan These stars gone out of control in drunken state Aamir Khan had shameful act in public

Drunk Bollywood stars

Drunk Bollywood Stars: शराब के दुकानों के बाहर अक्सर लोगों की लंबी क़तारें देखने को मिलती है. जिसे देख ये कहना ग़लत नहीं होगा कि लोगों के बीच शराब को लेकर किस हद तक की दीवानगी है. लेकिन क्या आप जानते है शराब के लिए ये पागलपन सिर्फ आम लोगों में नहीं है बल्कि बॉलीवुड के कई सेलेब्स में भी देखने को मिलती है. जी हां. और ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कई मौकों पर शराब के नशे में स्टार्स धुत्त नज़र आ चुके हैं. इतना ही नहीं कई बार तो कुछ सेलेब्स शराब के नशे में जमकर हंगामा भी कर चुके हैं. वहीं कई सेलेब्स पर शराब के नशे में हाथापाई करने से लेकर किसी को किस करने तक के भी आरोप लग चुके हैं. जाने ऐसे ही कुछ स्टार्स के बारे में. 

शाहरुख खान (Shahrukh khan) 

Advertisment

साल 2012 में वानखेड़े स्‍टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर आईपीएल चैंपियन का खिताब जीता था. इस जीत का जश्न मना रहे केकेआर (KKR) के मालिक शाहरुख खान तब विवादों में आ गए जब उन्होनें शराब के नशे में बीसीसीआई के अधिकारियों के साथ बदसलूकी की थी. 

बताया जाता है कि मैच खत्म होने के बाद एमसीए के ऑफिशल्‍स ने फ्लड लाइट्स बंद कर दीं तो शाहरुख ने एमसीए और बीसीसीआई के अधिकारियों के साथ बदसलूकी कर दी. वहीं इस हादसे के बाद मुंबई के असिस्‍टेंट कमिश्‍नर ऑफ पुलिस ने इसकी पुष्टि की थी कि उस वक्त शाहरुख खान ड्रंक थे.तो वही एक बार खबरें आई थी कि शाहरुख खान ने शराब के नशे में अपनी  दोस्त फराह खान के पति को पीट दिया था. 

सलमान खान (Salman khan) 

बॉलीवुड के दबंग खान के तो बहुत से किस्से हैं. सलमान खान अक्सर शराब के नशे में धुत नजर आते हैं. वही सलमान खान का साल 2002 में ड्रिंक ऐंड ड्राइव का मामला काफी सुर्खियों में रहा था. इस मामलें में उन पर केस भी दर्ज हो चुका है. तो वही एक बार तो सलमान ने नशे की हालत में एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) पर हाथ उठा दिया था. उस वक्त रणबीर कपूर फिल्मों में नहीं आए थे. यही नहीं, सलमान नशे में धुत होकर ब्रेकअप का दुख लेकर ऐश्वर्या राय के घर भी पहुंच गए थे और खूब तमाशा किया था. 

आमिर खान (Aamir Khan)

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. आमिर खान नशे की हालत में खुले में पेशाब करते नजर आए थे, जिसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. 

संजय दत्त (Sanjay Dutt) 

संजय दत्त के नशे की आदत और ड्रग की लत तो खैर किसी से छुपी नहीं है. संजू बाबा की जिंदगी पर बनी बायोपिक तक में इस बात का खुलासा किया गया है. रिपोर्ट की मानें तो वो लगभग हर पार्टी में ड्रंक नजर आते हैं.

मिका सिंह (Mika Singh) 

मशहूर सिंगर मिका सिंह से भी जुड़ा एक मामला सामने आ चुका है. ये बात साल 2006 की है जब मिका सिंह ने अपने जन्मदिन के मौके पर केक काटने के बाद सरेआम राखी सावंत के साथ लिपलॉक किया था, जिस पर काफी बवाल मचा था. राखी इस बात के लिए अदालत तक चली गई थीं. राखी ने आरोप लगाया था कि ये मिका सिंह ने नशे में जबरदस्ती किया है.काफी दिनों तक ये मामला मीडिया में छाया रहा था. 

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) 

कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा भी एक वक्त नशे की बुरी लत के आदी रह चुके हैं. शराब के नशे में धुत होकर कपिल पर अभद्रता करने का आरोप भी लग चुका है. उनका को-स्‍टार्स सुनील ग्रोवर और चंदन प्रभाकर से भी जब झगड़ा हुआ था तब ऐसी बातें फैली थीं कि उन्होंनेर ड्रंक होकर उनसे बदसलूकी की थी.

करण जौहर (karan Johar) 

बॉलीवुड के मशहूर फिल्म मेकर करण जौहर भी शराब की लत के वजह से फंस चुके है. काफी समय पहले फिल्म मेकर करण जौहर की पार्टी से कुछ जाने-माने बॉलीवुड स्टार्स का एक वीडियो सामने आया था. इस वीडियो में बॉलीवुड के तमाम स्टार्स नजर आए थे. जिसमें विकी कौशल, दीपिका पादुकोण, मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर, वरुण धवन, जोया अख्तर समेत कई स्टार्स शामिल थे. सोशल मीडिया इस वीडियो को लेकर काफी बवाल हुआ था. लोगों का कहना था कि इस पार्टी में सभी बुरी तरह नशे में धुत दिख रहे हैं. हालांकि बाद में ऐक्टर विक्की कौशल ने सफाई देते हुए नशे में होने की अफवाहों को झूठा बताया था.

ये भी पढ़ें: क्या करते हैं अविका गौर के होने वाले पति मिलिंद चंदवानी? नेटवर्थ के मामले में मंगेतर से ज्यादा अमीर हैं एक्ट्रेस

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Salman Khan shahrukh khan latest entertainment news Aamir Khan हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi Mika Singh Drunk Bollywood Stars
Advertisment