/newsnation/media/media_files/2025/11/15/salman-khan-talked-about-dharmendra-health-in-qatar-press-meet-says-he-is-my-father-he-will-get-well-2025-11-15-11-12-21.jpg)
Salman Khan / Dharmendra Photograph: (Instagram)
Salman On Dharmendra Health: बीतें कुछ दिनों से बॉलीवुड के सदाबहार स्टार धर्मेंद्र की तबीयत ठीक नहीं चल रही है, जिसके चलते उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां सांस लेने में परेशानी होने के बाद डॉक्टरों ने धर्मेंद्र को कुछ दिनों तक निगरानी में रखा. अच्छी बात ये है कि 12 नवंबर कि सुबह धर्मेंद्र को हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई और अब वो घर पर आराम कर रहे हैं. वहीं, एक्टर की सेहत को लेकर उनके चाहने वालों के बीच काफी चिंता बनी हुई है. इंडस्ट्री के कई सितारे लगातार उनका हाल-चाल पूछ रहे हैं. इसी बीच सलमान खान जो धर्मेंद्र को पिता मानते हैं, उनकी हेल्थ को लेकर काफी चिंता में हैं. हाल ही में सलमान खान ने धर्मेंद्र की हेल्थ को लेकर खुलकर बता की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
'धरम जी..मेरे पिता हैं'
सलमान खान इन दिनों अपने द-बैंग टूर के सिलसिले में कतार पहुंचे थे. वहीं एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब सलमान से पूछा गया कि उनकी जिंदगी में सबसे बड़ा इंस्पिरेशन कौन रहा है, तो सलमान बिना रुके बोले, 'धरम जी' सलमान ने बड़ी ही भावुकता से कहा कि वो धर्मेंद्र को अपना पिता मानते हैं और उनके लिए दुआ करते हैं कि वो जल्द पूरी तरह ठीक हो जाएं. सोशल मीडिया पर इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान कि आवज में धर्मेंद्र के लिए चिंता और खूब सारा प्यार साफ झलक रहा है. सलमान ने कहा, "मेरे आने से पहले एक ही शख्स थे, वो हैं धरम जी..मेरे पिता हैं, बस यही सच है. मैं उनसे बहुत ज्यादा प्यार करता हूं और उम्मीद करता हूं कि वह जल्द से जल्द ठीक हो जाए.."
धर्मेंद्र सलमान को अपना तीसरा बेटा मानते हैं
आपको बता दें कि ये प्यार सिर्फ एक तरफा नहीं है. धरम पाजी भी सलमान को बेहद प्यार करते हैं और उन्हें हमेशा अपना तीसरा बेटा बताते आए है. कई इंटरव्यू मैं धर्मेंद्र खुले दिल से ये बात कह चुके हैं कि सलमान कि मासूमियत, उनका दिल और उनका मिजाज उन्हें अपनी याद दिलाता है. दोनों स्टार्स कि बॉन्डिंग इतनी गहरी है कि फिल्म इंडस्ट्री में अक्सर कहा जाता है कि सलमान और धर्मेंद्र का रिश्ता सिर्फ प्रोफेशनल नहीं, बल्कि दिल से जुड़ा हुआ है.
ये भी पढ़ें: Kamini Kaushal Death: दिज्जग एक्ट्रेस कामिनी कौशल का निधन, 98 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us