/newsnation/media/media_files/2025/03/23/K8B690A2tpAuSDIqi9PD.jpg)
Salman Khan Starrer Sikandar Trailer Unveiled: सुपरस्टार सलमान की फिल्म 'सिकंदर' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जिसमें उनके साथ रश्मिका मंदना, सथ्यराज, शरमन जोशी, काजल अग्गरवाल और जतिन सरना जैसे कई बड़े कलाकार शामिल हैं. इस फिल्म को डायरेक्ट किया है 'गजिनी' फिल्म के डायरेक्टर ए आर मुरुगादॉस ने, जो इस फिल्म के साथ तीसरी बार बॉलीवुड के लिए किसी प्रोजेक्ट में शामिल हुए हैं, चलिए जानते है कैसा है 'सिकंदर' का ट्रेलर?
सलमान खान नजर आए अपने विंटेज अंदाज में
ट्रेलर की शुरुआत सलमान खान के एक इंट्रो के साथ होती है जिसमें बताया जाता है कि सलमान के अगेंस्ट 49 केसेस रजिस्टर्ड है, जिसके बाद अगले शॉट में रश्मिका कि एंट्री होती है जो उनसे बात करते हुए नजर आती हैं, ट्रेलर में आगे बढ़ते हुए सलमान किसी वजह से मुंबई आते है जहां पर उनके साथ शरमन जोशी भी नजर आते है, इसके बाद ट्रेलर में एक धांसू लेवल का एक्शन सीक्वेंस दिखाया जाता है जिसमें सलमान अपने 'वांटेड' और 'दबंग' वाले अवतार में फाइट करते हुए नजर आते हैं.
ट्रेलर के एन्ड तक आते आते रश्मिका सलमान के साथ दिवंगत सिंगर लता मंगेशकर का सोलफुल ट्रैक 'लग जा गले' जाती हुई नजर आती हैं, जिसके बीच में एक्शन की कई साड़ी झलकियां दिखाई देती हैं, जिनमें सलमान फुल एक्शन अवतार में बड़े-बड़े नुकीले हथियारों के साथ लड़ते हुए नजर आते हैं और ट्रेलर के एन्ड शॉट में वो एक पुलिस वाले से कहते हैं 'जाओ भाई, गंगा में डुबकी मार लो, वर्ना तुम्हारा कोई फ्यूचर नहीं.'
ट्रेलर को देखकर कहीं ना कहीं ये कयास लगाए जा सकते हैं कि डायरेक्टर साहब ने इस फिल्म में सोशल मैसेज के साथ सलमान खान का जो मासी अवतार दिखाया हैं वो दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आने वाला हैं.
फिल्म के टेक्निकल आस्पेक्ट्स के बारे में
सलमान खान की इस फिल्म का बजट लगभग 400 करोड़ रुपये के आसपास बताया गया था जो इस फिल्म के ट्रेलर से साफ़ दिख रहा क्योंकि जिस तरह के कमबैक की प्लानिंग बॉलीवुड के भाईजान के लिए की जा रही थी उसके हिसाब से ये बजट सही हैं. फिल्म की कलर ग्रेडिंग पर की बहुत खूबसूरती से गौर फरमाया गया हैं जिसका श्रेय जाता हैं एस. थिरुनावुकारसु को, जो 'हे राम', 'मिशन 90 डेज' और जिगरठण्डा डबल एक्स' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं.
फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर भी थीम के हिसाब से एकदम परफेक्ट बैठा हैं जिसका पूरा क्रेडिट तमिल इंडस्ट्री के जाने माने सिंगर-कम्पोजर संतोष नारायणन को जाता हैं, उनके साथ मिलकर प्रीतम ने इस फिल्म के गाने दिए हैं जो आलरेडी चार्टबस्टर्स में भरपूर धूम मचा रहे हैं.
सिकंदर के बारे में
ट्रेलर देखकर ये समझा जा सकता हैं कि इस बार ईद पर भाईजान इन्साफ की खातिर जंग करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, जो उनके फैंस के लिए किसी बड़े सरप्राइज से कम नहीं माना जा सकता है, 'सिकंदर' वर्ल्डवाइड मार्च 30, 2025 को रिलीज की जा रही है.
ये भी पढ़ें: