New Update
/newsnation/media/media_files/2025/03/23/uHSiyEEpZpf3hi19jq9o.jpg)
IPL 2025: शाहरुख खान का नेशनल एंथम के टाइम का रिएक्शन हुआ वायरल, फैंस दे रहे किंग खान पर अपने रिएक्शंस (Photo: Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
IPL 2025: शाहरुख खान का नेशनल एंथम के टाइम का रिएक्शन हुआ वायरल, फैंस दे रहे किंग खान पर अपने रिएक्शंस (Photo: Social Media)
Shah Rukh Khan Reaction Goes Viral During National Anthem: बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेताज बादशाह शाहरुख खान हमेशा से अपने निराले अंदाज के लिए जाने गए है, जिन्होंने ना सिर्फ मूवीज में बल्कि रियल लाइफ में भी अपनी सादगी और चार्मिंग पर्सनालिटी से करोड़ों लोगों का दिल जीता है. हाल ही में उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग की ओपनिंग सेरेमनी में बतौर होस्ट पार्ट लिया था, जिसमें उन्होंने विराट कोहली समेत अन्य क्रिकेटर्स के साथ भरपूर एन्जॉय किया था. अब उस इवेंट से सुपरस्टार का रिएक्शन तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें शाहरुख नेशनल एंथम के वक्त रिएक्ट करते हुए नजर आ रहे हैं.
राष्ट्रगान शुरू होते ही शाहरुख ने अपना चश्मा उतारकर एक छोटा सा इशारा किया, जो उन्होंने पूरे कार्यक्रम के दौरान पहना हुआ था, इसके बाद उन्होंने आंखें बंद करके राष्ट्रगान गाया, शाहरुख का ये रिएक्शन तेजी से वायरल हो रहा है, इसके साथ ही लोग बॉलीवुड के किंग खान की तारीफ करते हुए इस पर अपने व्यूज तेजी से शेयर कर रहे हैं.
Pic Treasure: During the National Anthem 🇮🇳 Shah Rukh Khan removed his glasses & started reciting with closing eyes in the respect 🫶#KKRvsRCB #IPL2025 #ShahRukhKhan #TATAIPL2025 pic.twitter.com/pohmjnYMnx
— ر aya ن م i ر (@MirRayan18) March 22, 2025
Pic Treasure: During the National Anthem 🇮🇳 Shah Rukh Khan removed his glasses & started reciting with closing eyes in the respect 🫶#KKRvsRCB #IPL2025 #ShahRukhKhan pic.twitter.com/nMukrlL52R
— ℣ (@Vamp_Combatant) March 22, 2025
Shah Rukh Khan’s Respectful Gesture During National Anthem At IPL 2025 Opening Ceremony Wins Internet; Fans Say ‘His respect and patriotism truly shine through, Such a great and respectful person’!https://t.co/gFa1xvLJn9#shahrukhkhan #shahrukh #srk #ipl @iamsrk pic.twitter.com/LHGOCHpq1F
— Box Office Worldwide (@BOWorldwide) March 23, 2025
एक फैन पेज ने अपने एक्स अकाउंट से नेशनल एंथम के वक्त का वीडियो शेयर करते हुए लिखा 'तस्वीर खजाना: राष्ट्रगान के दौरान शाहरुख खान ने अपना चश्मा उतार दिया और सम्मान में आंखें बंद करके पढ़ना शुरू कर दिया.' इस पर एक और यूजर ने रिप्लाई देते हुए लिखा 'हां, मैंने देखा कि उन्होंने चश्मा हटा दिया और जैसे ही कैमरा उन पर केंद्रित हुआ, उन्होंने राष्ट्रगान सुनाते हुए नीचे देखना शुरू कर दिया, ऐसी चीजों को अनदेखा नहीं किया जाना चाहिए.'
शाहरुख खान इस वक्त अपनी आने वाली फिल्म 'किंग' की शूटिंग में व्यस्त है जिसे सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं. उनके साथ इस फिल्म में सुहाना खान और अभिषेक बच्चन भी शामिल होंगे, जो रिपोर्ट्स के अनुसार नेगेटिव रोल में दिखाई देंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शाहरुख खान ने 'पुष्पा' फेम डायरेक्टर सुकुमार से एक प्रोजेक्ट के लिए हाथ मिलाया है जिसमें उनके साथ तेलुगू इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन भी शामिल हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
अजय देवगन की दृश्यम से विक्की कौशल की रमन राघव तक, बॉलीवुड की सबसे ज्यादा फेमस क्राइम थ्रिलर फिल्म्स